Nickel And Zinc Price Increase
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कमजोर हाजिर बाजार की मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार घटा दिया जिस कारण आज बुधवार को जहां एक ओर निकेल की कीमत 0.19 प्रतिशत गिरकर 2,851 रुपये प्रति किलो रह गयी, वहीं जस्ता की कीमत 3.10 रुपये की तेजी के साथ 317.60 रुपये किलो हो गयी।
जानकारी के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलिवरी वाले निकेल अनुबंध का भाव 5.40 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,851 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 269 लॉट के लिये सौदे किये गये।
वहीं दूसरी ओर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलिवरी के लिये जस्ता की कीमत 3.10 रुपये यानी 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 317.60 रुपये प्रति किलो हो गयी। इसमें 857 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों के मुताबिक हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार बढ़ाया जिससे जस्ता वायदा कीमतों में तेजी आई।
Also Read : Gold Price Update : सोने चांदी की दाम फिर हुए कम
Also Read:- How To Share WhatsApp Status On Facebook : जानिए व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक पर कैसे शेयर करें