Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeKaam ki BaatNippon के सिल्वर एफओएफ और सिल्वर ईटीएफ लान्च, जानिए मुख्य बातें

Nippon के सिल्वर एफओएफ और सिल्वर ईटीएफ लान्च, जानिए मुख्य बातें

- Advertisement -

Nippon
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (एनआईएमएफ) ने भारत के पहले सिल्वर एफओएफ के साथ सिल्वर ईटीएफ लॉन्च किया है। इसकी राशि निप्पन इंडिया सिल्वर ईटीएफ में लगाया जाएगा। ये ETF चांदी की घरेलू कीमतों को ट्रैक करेगा यानी कि इससे मिलने वाला रिटर्न चांदी की घरेलू कीमतों पर निर्भर होगा।

निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ के लिए न्यूनतम निवेश 1,000 रु और सिल्वर ईटीएफ फंड आॅफ फंड के लिए न्यूनतम निवेश राशि 100 रुपए है। दोनों स्कीमें निवेशकों के लिए 13 जनवरी को खुलेंगी और 27 जनवरी, 2022 को बंद हो जाएंगी।

ईटीएफ के पैसे फिजिकल चांदी और सिल्वर से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में लगाए जाएंगे और इसके प्रदर्शन के लिए बेंचमार्क 99.9 फीसदी शुद्धता वाली चांदी की घरेलू कीमत को तय किया गया है।

निवेशक फंड आॅफ फंड में बिना डीमैट खाते के पैसे लगा सकेंगे। इसके अलावा एनआईएमएफ के मुताबिक निवेशक सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान का भी विकल्प चुन सकते हैं।

What is FOF

एफओएफ को फंड आफ फंड कहा जाता है। यह कुछ अन्य म्यूचुअल फंडों में निवेश करता है। यानि कि आप एफओएफ के जरिए इनडायरेक्ट तौर पर म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करते हैं। दरअसल, एक म्यूचुअल फंड मैनेजर निवेशकों का पैसा कंपनियों के शेयरों या सिक्योरिटीज में लगाता है।

इनमें एफओएफ उन म्यूचुअल फंडों में निवेश करेगा, जो कि केवल इक्विटी बाजारों से लिंक है लेकिन इनडायरेक्ट रूप से। एफओएफ को टैक्सेशन के लिए नॉन-इक्विटी योजनाओं के रूप में रेफर किया जाता है। इसलिए, इस निवेश पर जीरो लॉन्ग-टर्म कैपिटल गैन्स टैक्स नहीं होगा। मोतीलाल ओसवाल नैस्डैक 100 एफओएफ, कोटक एसेट एलोकेटर, क्वांटम इक्विटी एफओएफ कुछ मशहूर एफओएफ हैं जो इस समय उपलब्ध हैं।

Also Read : LIC IPO के लिए FDI की पॉलिसी में हो सकते हैं बदलाव

Read More : CES 2022 : 180 डिग्री घूमने वाला प्रोजेक्टर एवं बटने दबाते ही बदलेगा कार का रंग, जानिए पहले दिन और क्या क्या नई टेक्नोलॉजी आई सामने

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR