Nitin Gadkari Tweet 8 सवारियों वाले वाहनों में 6 एयरबैग होंगे अनिवार्य
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Nitin Gadkari Tweet : केंद्र सरकार यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 8 सवारी ले जा सकने वाले वाहनों में कम-से-कम 6 एयरबैग अनिवार्य करने जा रही है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ट्वीट (Tweet) करके कहा कि वाहनों में सवार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन विनिर्माताओें को गाड़ियों में एयरबैग की संख्या बढ़ानी होगी।
उन्हें 8 सवारियों तक की क्षमता वाले वाहनों में न्यूनतम 6 एयरबैग लगाने को कहा जाएगा। गडकरी के अनुसार 8 सवारियों वाले वाहनों में 6 एयरबैग अनिवार्य किए जाने की मसौदा अधिसूचना को उन्होंने हाल ही में मंजूरी दी है।
सरकार पहले ही सभी यात्री वाहनों में कम-से-कम 2 एयरबैग अनिवार्य कर चुकी है। ड्राइवर के लिए एयरबैग की अनिवार्यता जुलाई 2019 से लागू की गई थी, जबकि अगली सीट पर बैठने वाले सहयात्री के लिए एयरबैग देना 1 जनवरी, 2022 से अनिवार्य हो चुका है।
गडकरी के अनुसार वाहनों की आमने-सामने अथवा बगल से होने वाली टक्कर के असर को कम कर सवारियों को सुरक्षित रखने के लिए यह तय किया गया है कि वाहनों में 4 अन्य एयरबैग भी दिए जाएं।
गडकरी के अनुसार पीछे की सीट पर अगल-बगल 2 एयरबैग देने और 2 ट्यूब एयरबैग देने से सभी सवारियों के लिए सफर को सुरक्षित बनाया जा सकेगा।
भारत में मोटर वाहनों को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए यह अहम कदम है। उन्होंने कहा कि एयरबैग की संख्या बढ़ाने का कदम सभी तरह के वाहनों एवं सभी मूल्य दायरे वाले वाहनों में बैठे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 1.16 लाख सड़क हादसे हुए। इनमें 47,984 लोगों की मौत हुई थी।
गडकरी ने गत वर्ष दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि मुख्यत: निम्न मध्य वर्ग की पसंद रही छोटी कारों में भी समुचित एयरबैग होने चाहिएं ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में उनमें बैठे लोगों की जान बची रहे।
उन्होंने कहा था कि सिर्फ ऊंची कीमतों वाली बड़ी कारों में ही कार विनिर्माता 8 एयरबैग देते हैं। गडकरी ने कहा था कि छोटी कारें अधिकतर निम्न-मध्यम वर्ग वाले परिवार ही खरीदते हैं लेकिन उनमें पर्याप्त एयरबैग नहीं होने से हादसा होने पर सवारियों की मौत की आशंका बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा था कि अधिक एयरबैग देने पर कारों की कीमतें 4,000 रुपए तक बढ़ सकती हैं। Nitin Gadkari Tweet
Read More : Record Trade in India-China लद्दाख में तनाव के बावजूद 2021 में भारत-चीन व्यापार रिकार्ड 125 अरब डालर
Read More : Acquisition of Rocketbox शिपराकेट ने किया राकेटबाक्स का अधिग्रहण
Read More : SIAM Report दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 13% घटी
Read More : TCS Buyback Offer टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन होंगे शामिल