Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024
HomeBusinessNOKIA: नया बजट स्मार्टफोन C31 किया लॉन्च, 3 GB रैम के साथ...

NOKIA: नया बजट स्मार्टफोन C31 किया लॉन्च, 3 GB रैम के साथ 32 GB तक की स्टोरेज मिलती है। जाने कीमत

- Advertisement -

(नई दिल्ली): नोकिया ने नया बजट स्मार्टफोन C31 लॉन्च किया है। इसमें 3 GB रैम के साथ 32 GB तक की स्टोरेज मिलती है। ये फोन 6.7 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।

79848eedb79595bb443aefc1e510a3e7

C31 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में किया लॉन्च

कंपनी ने नोकिया C31 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है।

फोन में दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में रियर पैनल पर LED फ्लैश दिया गया है।

1671092026

फोन सिंगल चार्ज में देगा 3 दिन की बैटरी लाइफ

नोकिया के इस फोन को पावर देने के लिए 5050mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये फोन सिंगल चार्ज में 3 दिन की बैटरी लाइफ देगा। नोकिया के अनुसार C31 के बैटरी बेकअप को बढ़ाने के लिए AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर

हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए Nokia C31 में ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, GPS, A-GPS और LTE सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा।

images 52

इस फोन की डेट सेल का खुलासा नहीं किया

यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शनचारकोल, मिंट और सियान कलर वेरियंट में आता है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन की सेल डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन खरीद के लिए यह फोन नोकिया की वेबसाइट व रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR