इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Northern Railway: गत कई दिनों से उत्तर भारत में जारी कोहरे का कहर से आम जनमानस ही नहीं बल्कि यातायात और रेलवे पर भी इसका साफ असर दिखाई दे रहा है। एक तरफ यहां शहरों की सड़कों पर लोग गाड़ियों की लाइट लगा कर चल रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ ट्रेनों की रफ्तारों में कम हो रही हैं, जिसकी वजह से ट्रेनें अपने गंतव्य स्थानों पर लेट पहुंच रही हैं। सर्दी के समय इन ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों का घंटों घंटों स्टेशनों पर अपनी ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को उत्तर रेलवे की तरफ से मिली जारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से दिल्ली की ओर अन्य राज्यों से आने व जाने वाली कुछ सुपर फास्ट (Superfast) और प्रीमियम ट्रेनों (Premium Trains) आज कई घंटों की देरी से चल रही हैं। यह ट्रेने आज 03.36 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। वहीं, उत्तर रेलवे आज दो ट्रेनों की यात्रा को कैंसिल कर दिया है। इसमें राजधानी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेने शामिल हैं। देखिए देरी से चलने वाली व कैंसिल ट्रेनों की सूची।
देरी से चली रही ट्रेनों की सूची Northern Railway
ट्रेन संख्या—- ट्रेन का नाम ———कितने घंटे लेट
12801——–पुरूषोत्तम एक्सप्रेस—–3.36 घंटे
12303—— पूर्वा एक्सप्रेस—– 03.12 घंटे
12565—– बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस—–1.40 घंटे
12309—– पटना राजधानी एक्सप्रेस——1.20 घंटे
12393—— संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस—01.45 घंटे
12559——- शिवगंगा एक्सप्रेस—1.30 घंटे
12301—— हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस——40 मिनट
12423——- डिब्रूगढ़ राजधानी——-51 मिनट
22823—— भुवनेश्वर राजधानी—-45 मिनट
20801——- मगध एक्सप्रेस——-1.05 घंटे
12557——- सप्तक्रांति एक्सप्रेस—- पौने दो घंटे
12951—— तेजस राजधानी एक्सप्रेस——-25 मिनट
इसके अलावा प्रतापगढ़ से दिल्ली आने वाली पद्मावत एक्सप्रेस 1.25 मिनट की देरी से चल रही है।
कैंसिल ट्रेन की सूची Northern Railway
ट्रेन संख्य़ा——-ट्रेन का नाम– —आने जाने का स्थान
12033——– शताब्दी एक्सप्रेस— कानपुर से नई दिल्ली आने वाली
12505——— नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस—- गुवाहाटी के पास कामाख्या स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली
Read More : HCL Technologies का नेट प्रॉफिट 13.6 प्रतिशत गिरा
Read More : TCS Buyback Offer टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन होंगे शामिल