Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessPower Exchange Pxil एनटीपीसी करेगी पीएक्सआईएल की इक्विटी अधिग्रहण, सरकार की मंशा...

Power Exchange Pxil एनटीपीसी करेगी पीएक्सआईएल की इक्विटी अधिग्रहण, सरकार की मंशा देश में बिजली आपूर्ति को बढ़ाना

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Power Exchange Pxil: सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी बहुत जल्द पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) की हिस्सेदारी अधिग्रहण करने की योजना पर काम कर रही है। एनटीपीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी  जल्द ही पीएक्सआईएल की 5 फीसदी इक्विटी  हिस्सेदारी अधिग्रहण करने वाली है।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पीएक्सआईएल का गठन 20 फरवरी, 2008 को हुआ। मौदूजा समय पीएक्साईएल का अधिकृत शेयर पूंजी 120 करोड़ रुपये हैं, जबकि चुकता पूंजी 58.47 करोड़ रुपये है। यह कंपनी बिजली बाजार में कई विकल्प उपलब्ध कराती है। यह देश का पहला संस्थागत रूप से प्रवर्तित बिजली एक्सचेंज है

बिजली आपूर्ति में हिस्सेदारी को बढ़ाना Power Exchange Pxil

केंद्र सरकार राष्ट्रीय बिजली नीति (एनईपी) के तहत बिजली बाजार की देश की कुल बिजली आपूर्ति में हिस्सेदारी को बढ़ान है। सरकार आगामी दो सालों (2023 से 2024) में इसे बढ़ाकर 25 फीसदी तक करने की है।

Also Read : GST Revenue दिसंबर 2021 में रहा 1.29 लाख करोड़ रुपए

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR