Thursday, October 24, 2024
Thursday, October 24, 2024
HomeAutomobileNubia Z40 Pro हो गया है लॉन्च, जानिए इसके शानदार फीचर्स के...

Nubia Z40 Pro हो गया है लॉन्च, जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में

- Advertisement -

Nubia Z40 Pro

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Nubia Z40 Pro: नूबिया ने चीन में अपना नया समार्टफोन Nubia Z40 Pro को लॉन्च कर दिया है। नूबिया के इस नए स्मार्टफोन में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Nubia Z30 Pro का ही सक्सेसर है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह फ़ोन एक फ्लैगशिप लेवल फ़ोन है जिसमे हमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसके साथ 16GB तक की RAM मिलती है। आइये जानते है फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स

Specifications Nubia Z40 Pro

Nubia Z40 Pro
Nubia Z40 Pro

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो फ़ोन में हमें डुअल नैनो सिम मिलता है । फ़ोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 12 दिया गया है। स्क्रीन साइज की बात करे तो यह फ़ोन 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फ़ोन का पिक्सल डेंसिटी 395ppi है। फ़ोन की स्मूथनेस के लिए इसमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फ़ोन में 12 GB तक की LPDDR5 RAM दी गई है। 80 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी है।

Camera Features of Nubia Z40 Pro

Nubia Z40 Pro
Nubia Z40 Pro

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में 64 MP का Sony IMX 787 सेंसर मिलता है। साथ ही आपको फ़ोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी दी गई है। वाइड फोटोज के लिए फ़ोन में 50 MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है जिसमें 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। इसके अलावा फ़ोन में एक 8 MP का पेरीस्कोप कैमरा भी दिया गया जो OIS सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 MP का कैमरा मौजूद है।

Price Of Nubia Z40 Pro

Nubia Z40 Pro
Nubia Z40 Pro

कीमत की बात करे तो चीन में यह फ़ोन 3,399 CNY का है जो भारतीय रुपये में लगभग 40,600 रुपये है जिसमें फ़ोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट आता है। इसके साथ ही फोन के 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट भी उपलब्ध है।

Also read:- Redmi K50 के लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के डिज़ाइन का हुआ खुलासा, और जानिए क्या हो सकती है कीमत

Also read:- Motorola Edge 30 Pro लॉन्च, 60 MP सेल्फी कैमरा के साथ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR