इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
एक बार फिर देश में कोरोना वारयस (Coronavirus) का प्रकोप धीरे धीरे कम होता दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की वजह से विगत कुछ दिनों में नए मामलों की संख्या में आई कमी है। हाल ही के दिनों में भारत में कोरोनो के नए मामलों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई थी तो वहीं अब यह गिरकर 2 हजार पर आ गई है। बीते 24 घंटों में देशें कोरोना वायरस के 2 हजार से अधिक नए मामलें दर्ज हुई हैं, जबकि इस महामारी से पूरे देश में सिर्फ 20 लोगों की मौतें हुई हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में 2,568 नए कोविड मामले सामने आए, 2,911 रिकवरी और संक्रमित लोगों में 20 मौतें भी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 19,137 हैं। #COVID19 pic.twitter.com/CS9IdVkfx7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2022
कम हुए सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्या मंत्रालय से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 2,568 नए मामलें सामने आए हैं,जबकि इस अवधि में 2,911 लोग रिकवरी हुए हैं। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 19,137 हो गई है। पिछले दो दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या में भी गिरावट दर्ज हुई है। इसके साथ सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत पर आ गई है।
189.41 करोड़ लगवा चुके टीका
मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 189.41 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीका लग चुका है। इसके अलावा भारत में अब तक 4,25,41,887 लोग महामारी से जंग जीत चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में देश भर में 4,19,552 कोरोना की जांच की गई हैं। इसके साथ अब तक देश में 83.86 करोड़ जांच की जा चुकी हैं। वहीं, 5,23,889 लोग अब तक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वस्थ दर 98.74 प्रतिशत
आंकड़ों के मुताबिक, इसके अलावा देश में अब स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत है।दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.61 प्रतिशत पर टिकी हुई है,जबकि साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.71 प्रतिशत है।
पढ़ें: अक्षय तृतीया पर्व में सोना ने खोई हल्की चमक, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज क्या हैं इसके भाव
ये पढ़ें: ईद व अक्षय तृतीया पर पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव