Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeRBI NewsOffline Digital Payment आरबीआई ने दी आफलाइन डिजिटल भुगतान की अनुमति

Offline Digital Payment आरबीआई ने दी आफलाइन डिजिटल भुगतान की अनुमति

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Offline Digital Payment : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने गांवों और कस्बों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए एक रूपरेखा जारी की है।

इसके तहत प्रति लेन-देन 200 रुपए तक के आफलाइन भुगतान (Offline Payment) की अनुमति दी गई है। इसकी सीमा 2,000 रुपए तक ही होगी।

Offline Payment 3

आफलाइन डिजिटल भुगतान का मतलब ऐसे लेन-देन से है जिसमें इंटरनेट या दूरसंचार कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं पड़ती।

आफलाइन तरीके में भुगतान आमने-सामने किसी भी माध्यम से किया जा सकता है जैसे कि कार्ड, वालेट और मोबाइल उपकरणों से। केंद्रीय बैंक के अनुसार इन लेन-देन के लिए अतिरिक्त सत्यापन कारक (AFA) की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चूंकि इनमें भुगतान आफलाइन होगा इसलिए ग्राहकों को एसएमएस (SMS) या ई-मेल (E-mail) के जरिए अलर्ट कुछ समय अंतराल बाद ही मिल सकेगा।

Offline Payment 4

आफलाइन तरीके से छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान सुविधा की रूपरेखा में बताया गया है कि इसमें प्रत्येक लेन-देन की सीमा 200 रुपए होगी। इसकी कुल सीमा 2,000 रुपए तक ही होगी।

केंद्रीय बैंक के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में सितंबर, 2020 से जून, 2021 के दौरान पायलट आधार पर आफलाइन लेन-देन शुरू किया गया था।

इसी पर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह रूपरेखा तैयार की गई है। रिजर्व बैंक के अनुसार आफलाइन लेन-देन से कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहन मिलेगा।

Offline Payment 2

यह सुविधा विशेष रूप से गांवों और कस्बों के लिए होगी। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि आफलाइन भुगतान का इस्तेमाल ग्राहकों की अनुमति के बाद ही किया जा सकता है। Offline Digital Payment

Read More : IRDA Instructions कोविड स्वास्थ्य बीमा पालिसी में ओमिक्रान के इलाज का खर्च होगा शामिल

Read More : ITR Filing Options नहीं भर पाए आईटीआर तो अब है यह आप्शन

Read More : Maruti Suzuki Export मारुति सुजुकी ने वर्ष 2021 में किया 2 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात

Read More : KIA India Sales Increase वर्ष 2021 में किआ इंडिया की बिक्री 28% बढ़कर 227844 इकाई पर

Read More : Bike Bazar Finance हीरो मोटोकार्प वाहनों के लिए बांटे 100 करोड़ के ऋण

Read More : Ducati India डुकाटी भारतीय बाजार में उतारेगी 11 मोटरसाइकिलें

Read More : International Money Transfer Service फिनो पेमेंट्स बैंक को आरबीआई की मंजूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR