Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeAutomobileOla Electric ने 1,490 करोड़ का जुटाया फंड, मार्केट कैपिटल हुई 5...

Ola Electric ने 1,490 करोड़ का जुटाया फंड, मार्केट कैपिटल हुई 5 बिलियन डॉलर

- Advertisement -

Ola Electric

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 1,490.5 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है, जिससे कंपनी की मार्केट कैपिटल बढ़कर 5 बिलियन डॉलर हो गई है। भारतीय करंसी के हिसाब से यह करीब 37 हजार करोड़ रुपए है।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि उसने टेकने प्राइवेट वेंचर्स, अल्पाइन अपॉर्चुनिटी फंड, एडलवाइस और अन्य निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर यानि कि करीब 1,490.5 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने कहा कि उसने यह फंड टेकने प्राइवेट वेंचर्स, एल्पाइन आॅपर्च्युनिटी फंड, एडलवाइस और अन्यों से जुटाया है।

इससे पहले साल 2021 के सितंबर महीने में भी Ola Electric ने फाल्कन एज, सॉफ्टबैंक और अन्य निवेशकों से 3 अरब डॉलर यानि कि लगभग 22,272 करोड़ रुपए के मू्ल्यांकन पर इतनी ही राशि जुटाई थी। ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल (CEO Bhavish Agarwal) ने कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक भारत में ईवी क्रांति पैदा कर रही है और पूरी दुनिया के लिए भारत से अत्याधुनिक मैन्युफेक्चरिंग हो रही है।

Ola Electric
Ola Electric

अब तक का सबसे अच्छा स्कूटर ओला एस1 रहा जिसके साथ हमने पूरे स्कूटर उद्योग को ही बदलकर रख दिया है और अब हम अपने अभिनव उत्पादों को बाइक के साथ ही कारों की श्रेणियों में लाने की तैयारी कर रहे हैं।

भाविश अग्रवाल ने कहा कि मैं निवेशकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और ईवी क्रांति को भारत से दुनिया तक ले जाने के लिए उनके साथ साझेदारी करने की आशा करता हूं।

S1 and S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन बढ़ा रही कंपनी

Ola Electric
Ola Electric

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक यह फंड ऐसे समय में आया है जब कंपनी अपने S1 and S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये है। जबकि ज्यादा पावरफुल वैरिएंट S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपये है।

इस फंडिंग से ओला की ‘फ्यूचरफैक्ट्री’ की उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसका लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया मैन्युफेक्चरिंग प्लांट बनना है। यह प्लांट 10,000 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार देती है और विश्व स्तर पर सबसे बड़ी सिर्फ महिलाओं के लिए कारखाने में से एक है।

Also Read : Russia Ukraine Conflict यूक्रेन में बने जंग के हालात, दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम

Also Read : Bank Holidays फरवरी में 12 दिन बैंकों में अवकाश, यहां देखिए पूरी सूची

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR