इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को चाहने वालों का इंतजार अब खत्म होने जा रा है। कंपनी बहुत जल्द भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों को बहुत दिन से इसकी लॉन्च का इंतजार था, जोकि अब दिसंबर महीने के हाफ में पूरा होने जा रहा है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की देश में लॉन्च की डेट कंपनी के इस सेंगमेंट के सीईओ भाविश अग्रवाल ने की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के चाहने वालों को जल्दी ही ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आने वाली है ।
ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट में कहा कि कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह बाजार में आने के लिए तैयार है। उत्पादन में तेजी आई है। 15 दिसंबर से लोगों को डिलीवरी मिलनी शुरु हो जाएगी। आपके धैर्य के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। आपको बता दें कि कंपनी ने पहले इसकी लॉचिंग की डेट 25 अक्टूबर को तय की थी। बाद में फिर इसकी लॉचिंग की डेट को आगे करते हुए 25 नवंबर कर दी थी। लेकिन अब कंपनी 15 दिसंबर से इसको लॉन्च करने जा रही है। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्टार्टिंग प्राइज बाजार में एक लाख रुपए रखी है। वहीं, इसके एसआई प्रो की कीमत 1.30 रुपए तय की गई है।
Scooters are getting ready ? Production ramped up and all geared to begin deliveries from 15th Dec. Thank you for your patience! pic.twitter.com/d2ydB3TXTm
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 4, 2021
दो वेरिएंट्स में लॉन्च हो रहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Electric Scooter
ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में दो वेरिएंट्स उतारे हैं। पहला S1 व दूसरा S1 है। कंपनी ने S1 2.98 किलोवाट बैटरी पैक के साथ लाई है तो वहीं, S1 Pro को 3.97 किलोवाट बैटरी पैक से लैस किया गया है। S1 को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 KM तक चलाया जा सकता है और S1 प्रो के एक चार्ज में 180 KM तक चलाया जा सकता है।
इसको भी पढ़ें: Mudra Scheme के तहत एक लाख रुपए से शुरू करें बिजनेस
मैन्युफैक्चरर प्लांट की बागडोर महिलाओं के हाथ Ola Electric Scooter
ओला इलेक्ट्रिक स्टूकर के प्रोडक्शन के लिए अपना प्लांट तमिलनाडु के चेन्नई में बनाने जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह प्लांट दुनिया का सबसे पड़ा इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता प्लांट बनने जा रहा है और फिलहाल इसकी बागडोर पूरी तरह महिलाओं ने संभाल रखी है।
Read More : Indian Railway चलाने जा रहा है कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेन