Wednesday, July 16, 2025
Wednesday, July 16, 2025
HomeAutomobileOla S1 Pro electric scooter होने जा रहा है महंगा, जान ले...

Ola S1 Pro electric scooter होने जा रहा है महंगा, जान ले नई कीमते

- Advertisement -

Ola S1 Pro electric scooter

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ‘भाविश अग्रवाल’ ने इस हफ्ते की शुरुआत में घोषणा की थी कि उसके ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की तीसरी बिक्री 17 मार्च से 18 मार्च के बीच होगी। इसके अलावा, अग्रवाल ने कहा कि कंपनी अपने ओला एस1 प्रो की कीमत में बढ़ोतरी करेगी।

EV की तीसरी बिक्री के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर, EV की सटीक कीमत वृद्धि या चौथी बिक्री तिथियों के बारे में डिटेल्स शेयर किए बिना। आज, ओला के कार्यकारी ने घोषणा की कि ओला एस 1 प्रो की तीसरी बिक्री इस सप्ताह तक चलेगी, जिसके बाद कंपनी अपने ईवी की कीमत में वृद्धि करेगी।

इसके साथ, इच्छुक खरीदार 20 मार्च, 2022 तक ओला ऐप के माध्यम से मौजूदा कीमतों पर ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने किया ट्वीट

ओला एस1, ओला एस1 प्रो की कीमतें

जहां तक कीमतों का सवाल है, ओला एस1 की कीमत 99,999 रुपये है जबकि ओला एस1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये है। हालांकि, यह कीमतें राज्यों के अनुसार बदलती रहती हैं। उदाहरण के लिए, ओला एस1 की दिल्ली में कीमत 85,099 रुपये है जबकि ओला एस1 प्रो की कीमत 1,10,149 रुपये है। इसी तरह, गुजरात में ओला एस1 की कीमत 79,999 रुपये है जबकि ओला एस1 प्रो की राज्य में कीमत 1,09,999 रुपये है। महाराष्ट्र में, ओला एस1 94,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि ओला एस1 प्रो की राज्य में कीमत 1,24,999 रुपये है। वहीं, राजस्थान में ओला एस1 की कीमत 89,698 रुपये है, जबकि ओला एस1 प्रो की कीमत 1,19,138 रुपये है।

Also Read:- Apple iPhone SE 2022 की भारत में बिक्री शुरू, ऑफर्स एंड डिस्कोउन्ट्स पर डाले एक नज़र

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR