Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeKaam ki BaatOla Scooters : इंतज़ार हुआ खत्म कल से शुरू होगी डिलीवरी, कंपनी...

Ola Scooters : इंतज़ार हुआ खत्म कल से शुरू होगी डिलीवरी, कंपनी के CEO ने किया ट्वीट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,अंबाला

Ola Scooters:– जिन भी लोगो ने ओला स्कूटर को बुक किया हैं या इसकी डिलीवरी पाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो ये इंतजार की घड़ी अब जल्द ही खत्म होने वाली है। जिन लोगों ने ओला S1, ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की एडवांस बुकिंग की थी उन्हें नए ओला ई स्कूटर की डिलीवरी कल यानी 15 दिसंबर से मिल सकती हैं । एवं ओला S1 और S1 प्रो की कीमत क्रमशः 99,999 रुपए और 129,999 रुपए है।

CEO Bhavish Aggarwal ने किया ट्विट (Ola Scooters)

ओला के CEO Bhavish Aggarwal ने ट्विट करते हुआ कहा कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का डिस्पैच शुरू हो गया है। कंपनी डायरेक्ट-टू-कस्टमर सेल मॉडल का इस्तेमाल कर रही है, इसका मतलब ये है कि इसमें कोई डीलरशिप या मीडिएटर शामिल नहीं होगी। यही वजह है कि ओला S1 और ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर सीधे कस्टमर्स के दरवाजे पर डिलीवरी किए जाएंगे।

15 दिसंबर से होगी डिलीवरी शुरू (Ola Scooters)

पिछली बार ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी डेडलाइन के मुताबिक डिलीवरी करने मे असमर्थ रहा था। ओला ने ओला इलेक्ट्रिक टेस्ट राइड्स और डिलीवरी शुरू करने की डेडलाइन 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक बढ़ा दी थी। परंतु अब नए ओला ई स्कूटर की डिलीवरी कल यानी 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। वहीं एक यूजर्स के परचेज विंडो कब से खुलने वाले सवाल पर कंपनी ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग जनवरी से खुल सकती है। जो भारत में 1000 सिटी में डिलीवर की जाएगी।  Ola Scooters

Read more :- Joy e-Bike Monster सिंगल चार्ज पर 95Km की रेंज, इस इलेक्ट्रिक बाइक में है बेहतरीन फीचर्स, जानिए क्या है कीमत

Read more:- Third Party Insurance बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के न चलाये वाहन, जानें क्या है इसके फायदे – कैसे करें क्लेम

Read more:- American Arms Companies कोरोना काल में भी अमेरिका की हथियार कंपनियों ने किया अरबों का बिजनेस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR