Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeBusinessOmicron Guidelines नए वैरिएंट के चलते बढ़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई किराया, नई गाइडलाइन...

Omicron Guidelines नए वैरिएंट के चलते बढ़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई किराया, नई गाइडलाइन हो गई आज से लागू

- Advertisement -

Omicron Guidelines दक्षिणी अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की मार अगर किसी को सबसे ज्यादा पड़ी है तो वह अंतरराष्ट्रीय हवाई सफर करने वाले यात्रियों को पड़ी है। भारत सरकार ने ओमिक्रॉन नामक नया कोरोना वैरिएंट मिलने के बाद देश में अंदर आने वाले सभी यात्रियों के लिए नई ट्रैवल गाइडलाइन जारी थी,जोकि दिसंबर से लागू हो गई हैं। नई गाइडलाइन लागू होने के चलते अंतररराष्ट्रीय हवाई किराए पर भी इसका असर पड़ा है। दिल्ली से कई अन्य देशों की ओर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट महंगे हो गए हैं।

दिल्ली से इन देशों के कियाए हुए महंगे Omicron Guidelines

1. दिल्ली से लंदन के लिए फ्लाइट टिकट का रेट लगभग 60,000 से बढ़कर 1.5 लाख  रुपये हो गया है।

2. दिल्ली से दुबई की फ्लाइट का किराया 33,000 रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले  दिल्ली से दुबई का राउंड ट्रिप टिकट 20,000 रुपये था।

3. दिल्ली से अमेरिका की राउंड ट्रिप कॉस्ट पहले 90,000-1.2 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो गई है।

4. शिकागो, वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क सिटी के हवाई किराये में 100% की बढ़ोतरी हुई है. बिजनेस क्लास टिकट की 6 लाख रुपये हो गई है।

5. दिल्ली से टॉरेंटो का हवाई किराया लगभग 80,000 रुपये से बढ़कर 2.37 लाख रुपये पर पहुंच गया है।

RT-PCR जांच जरूरी Omicron Guidelines

केंद्र सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक एक्ट रिक्स देशों से आने वाले सभी यात्रियों की RT-PCR टेस्ट को जरूर करना होगा। इसके लिए यात्रियों को 6 घंटें तक एयरपोर्ट में इंतजार करना होगा। इसके नतीजे आने के बाद भी यात्रियों को बाहर आने की अनुमति मिलेगी, जबकि अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की केवल कोविड जांच कई जाएगी। अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा करके देश में दाखिल हो रहे इन यात्रियों को अब से 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री भी बतानी होगी।

Also Read : First day of December Blow Of Inflation खाना, मोबाइल देखना हुआ महंगा, जानिए और क्या हुए बदलाव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR