Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024
HomeBusinessदिवाली और धनतेरस जैसे त्यौहारो पर गहने हॉलमार्क देखकर ही ले-ISO की...

दिवाली और धनतेरस जैसे त्यौहारो पर गहने हॉलमार्क देखकर ही ले-ISO की सलाह

- Advertisement -

दिवाली और धनतेरस जैसे त्यौहार से पहले ही सोने-चांदी की कीमत में आज फिर से एक बार भारी गिरावट देखने को मिल रही है। भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव आज 46,570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जोकि बीते दिन के भावनुसार 46,610 रुपये था। इस तरह सोने की कीमत में 40 रुपये की कमी आई है। तो वही चांदी भी 500 रुपये गिरकर 55,300 रुपये प्रति किलो आ गई है।

भारत में सोने की कीमतें इस महीने के सबसे निचले स्तर पर

भारत में आज सोने की कीमतें इस महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। लेकिन मंगलवार यानि 18 अक्टूबर को एमसीएक्स पर सोना वायदा सपाट था। एमसीएक्स पर सोने का भाव 50,320 प्रति 10 ग्राम रहा चांदी का वायदा भाव 56,542 रुपये प्रति किलोग्राम था।

इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि धनतेरस से पहले कीमतों में गिरावट भारत में खुदरा मांग बढ़ सकती है।

दिवाली पर सोने के गहनों की मांग

धनतेरस और दिवाली सहित त्योहारों के कारण अक्टूबर से दिसंबर तक भारत में सोने के गहनों, सिक्कों और छड़ों की मांग चरम पर होती है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, भारत में आभूषणों की बिक्री पिछले साल की अंतिम तिमाही में लगभग दोगुनी हो गई, इसका कारण यह है कि अब महामारी का असर बिल्कुल खत्म हो गया है। वैश्विक बाजारों में सोना 0.1% से बढ़कर 1,652.23 डॉलर प्रति औंस हो गया। हाजिर चांदी 0.2% से बढ़कर 18.7181 डॉलर प्रति औंस हो गई है।

आर्टिफिशियल ज्वैलरी की मार्केट में हो रही धड़ल्ले से बिक्री

सोना की कीमत बढ़ने के साथ आजकल फेक ज्वैलरी यानि आर्टिफिशियल ज्वैलरी की मार्केट में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। इसे लेकर ISO ने लोगों को सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर चेक करने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, कई छोटे जगह अभी भी ज्वैलर्स बिना हॉलमार्क वाल गहने बेच रहे हैं। हॉलमार्क के जरिए आप असली और नकली सोने के बीच का फर्क पता कर पाते हैं। इसलिए हमारी सलाह ही आप सिर्फ हॉलमार्क वाले ही गहने खरीदें। हॉलमार्क वाले गहना अगर 18 कैरेट से बना है तो उसपर 750 लिखा रहेगा, 21 कैरेट पर 875, 23 कैरेट पर 958 और 24 कैरेट सोने के पर 999 लिखा रहता है।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR