Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
HomeBusinessवन प्लस ने Nord CE 2 Lite 5G का जारी किया फस्ट...

वन प्लस ने Nord CE 2 Lite 5G का जारी किया फस्ट लुक,लगी है 5,000mAh बैट्ररी, इन डेट को होगा लॉन्च First look of Nord CE 2 Lite 5G

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस के Nord CE 2 Lite 5G का शनिवार को पहला लुक जारी कर दिया गया है। यह ब्लू टाइट वैरिएंट में है। यह स्मार्टफोन एक सिरे पर होल पंच कट-आउट के साथ आएगा जैसा कि Nord CE 2 में है। कंपनी Nord CE 2 Lite 5G  भारतीय ग्राहकों के लिए 28 अप्रैल को लॉन्च करेगी।

28 अप्रैल को होगा लॉन्च

अगर इसके फीचर्स की बात करतें  तो इसमें डुएल टोन व टेक्सचर्ड डिजाइन है। फोन का ऊपरी आधा हिस्से पर ब्रश्ड/स्ट्रिप्स दिख रहा है और ट्रिपल कैमरा है तो निचला आधा हिस्सा एकदम स्मूथ है। इसके अलावा लॉन्चिंग के समय कंपनी इसको एक या दो और कलर ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं।

आधे घंटे में होगा 0 से 50 फीसदी तक चार्ज

कंपनी ने Nord CE 2 Lite को 5,000mAh बैट्री के साथ उतारेगी। इसमें 33 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन महज आधे घंटे में कंपनी के दावे के मुताबिक शून्य से पचास फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज से अधिक होगा।

कीमत हो सकती है कम (First look of Nord CE 2 Lite 5G)

इसके अलावा इस फोन में  6.69 इंच का 1080p फ्लूड डिस्प्ले, एक क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिप 6 जीबी या 8 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज, ट्रिपल रीयर कैमरा- 64 मेगापिक्सल मेन व दो 2 मेगापिक्ल का सेंसर और एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि Nord CE 2 Lite की कीमत कम हो सकती है।

Also Read : पेट्रोल डीजल से राहत, नहीं बढ़े इतने दिन से दाम, फटाफट चेक करें आज का भाव Today Petrol Diesel Price

Also Read : रविवार को दिल्ली वासियों को नहीं मिलेगी मेट्रो सेवा, जानें किस लाइन पर नहीं चलेगी मेट्रो,क्या है वजह? Delhi Metro News

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR