Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeGadgetOnePlus TV Y1S Pro की आज पहली सेल, जानिए डिस्काउंट एंड ऑफर्स...

OnePlus TV Y1S Pro की आज पहली सेल, जानिए डिस्काउंट एंड ऑफर्स की पूरी डिटेल्स

- Advertisement -

OnePlus TV Y1S Pro

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

वनप्लस ने अपने OnePlus TV Y1S Pro को हाल ही में भारत में लॉन्च किया था। अफोर्डेबल Y-सीरीज के तहत आने वाले इस नए स्मार्ट टीवी में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। OnePlus के इस टीवी की आज यानी 11 अप्रैल से पहली सेल शरू होने जा रही है। जिसमें आप इससे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। आइए इस टीवी पर चल रहे बेस्ट ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

Best Offers on OnePlus TV Y1S Pro

इस टीवी पर आपको 2500 रुपये का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है यह केवल SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए ही अवेलेबल है, जिसके बाद OnePlus TV Y1S Pro की कीमत 27,499 रुपेय हो जाती है। इस टीवी को आप नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

OnePlus TV Y1S Pro Specifications

OnePlus TV Y1S Pro
OnePlus TV Y1S Pro

टीवी की माइक्रोसाइट के मुताबिक, OnePlus TV Y1S Pro में एक 43-इंच की स्क्रीन होगी, जो 4K UHD ग्राफिक्स सपोर्ट करेगी। यह डिस्प्ले पैनल HDR10 कॉन्टेन्ट भी सपोर्ट करेगा। इस टीवी में बेजेल-लेस डिजाइन होगी। यह MEMC और डाइनैमिक कन्ट्रैस्ट जैसे फीचर्स से लैस होगा।

अमेजन पेज के मुताबिक , OnePlus TV Y1S में 24W स्पीकर्स होंगे, जो Dolby Audio सपोर्ट करेंगे। इस टीवी में गूगल प्ले स्टोर और गूगल वॉइस असिस्टेंट के साथ बिल्ट-इन Chromecast का सपोर्ट मिलेगा।

वनप्लस डिवाइसेज के साथ कनेक्टिविटी के लिए यह टीवी OnePlus Connect 2.0 के साथ आएगा। इसकी मदद यूजर्स अपनी वनप्लस स्मार्टवॉच से भी टीवी को कंट्रोल कर पाएंगे।

Price of OnePlus TV Y1S Pro 

OnePlus TV Y1S Pro

इस नए टीवी की शुरूआती कीमत की बात करे तो इसके 43-inch मॉडल को आप 29,999 रुपये में खरदी सकते हैं। यह टीवी ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon और OnePlus की ऑफिसियल साइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी को आप वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, क्रोमा, रिलायंस डिजिट और दूसरे ऑफलाइन पार्टनर स्टोर से भी खरदी सकते हैं ।

Also Read : Selling in Share Market : सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 59073 पर पहुंचा

Also Read : Borosil Group Share : एक शेयर ऐसा भी, जिसने 2 साल में दिया 18 गुना रिटर्न

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR