Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessONGC New Chairman And MD: ओएनजीसी की कमान महिला के हाथ में,...

ONGC New Chairman And MD: ओएनजीसी की कमान महिला के हाथ में, डॉ. अल्का मित्तल बनी नई चेयरमैन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

ONGC New Chairman And MD: देश की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी  ओएनजीसी (ONGC) की जिम्मेदारी एक महिला के हाथों आ गई है। ओएनजीसी ने डॉ. अल्का मित्तल (Alka Mittal) को अपना नया चेयरमैन और एमडी नियुक्त किया है। वह भारत की सबसे मूल्यवान पीएसयू ओएनजीसी को हेड करने वाली पहली महिला बनी हैं। इससे पहले मित्तल ONGC की सबसे सीनियर डायरेक्टर रही हैं। मित्तल पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कुमार का स्थान लिया है।

कुमार हुए 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त ONGC New Chairman And MD

डा. अल्का मित्तल से पहले ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार थे। वह 31 दिसंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे। जिसके बाद ओएनजीसी डॉ अल्का का अपना नया चेयरमैन व एमडी नियुक्त किया है। वे

कई घंटों तक बिना मुखिया के चलते ओएनजीसी ONGC New Chairman And MD

सुभाष कुमार के रिटायर्ड होने के बाद ओएनजीसी 48 घंटों तक बिना चेयरमैन के चलती रही। वैसे तो किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के निदेशक या चेयमैन के रिटायर्ड होने से दो महीना पहले उनके अगले उत्तराधिकारी घोषणा हो जाती है। लेकिन कुमार के सेवानिवृत्त से पहले उनके उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की गई थी,जिसके बाद कंपनी ने सोमवार को अगले उत्तराधिकारी की घोषणा की। कुमार कंपनी में निदेशक-वित्त थे। पिछले साल अप्रैल से वे चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे।

ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में शामिल हुई मित्तल ONGC New Chairman And MD

डॉ. अल्का मित्तल ओएनजीसी में वर्ष 1985 में ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में शामिल हुई थीं। नवंबर 2018 से वह कंपनी की निदेशक (एचआर) पद पर कार्यरत हैं। मित्तल ने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ उन्होंने MBA (HRM) से मास्टर डिग्री ली है। वह कॉमर्स व बिजनेस स्टडीज में डॉक्टरेट हैं।

Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना

Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR