Friday, October 18, 2024
Friday, October 18, 2024
HomeBusinessOnline Platform Trade Emerge आईसीआईसीआई ने लॉन्च किया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ट्रेड इमर्ज,...

Online Platform Trade Emerge आईसीआईसीआई ने लॉन्च किया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ट्रेड इमर्ज, सीमा पार व्यापार को ईजी बनाने में करेगा काम

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली

Online Platform Trade Emerge

Online Platform Trade Emerge आईसीआईसीआई बैंक ने देश में निर्यातकों और आयातकों को व्यापक डिजिटल बैंकिंग और मूल्य वर्धित सेवाओं की पेशकश करने के लिए एक पहल की शुरूआत की है। बैंक बुधवार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ट्रेड इमर्ज को लॉन्च किया है। इसके जरिये बैंक सीमा पार व्यापार को परेशानी मुक्त शीघ्र व सुविधाजनक बनाने का काम करेगा।

बैंक ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली बैंकिंग सेवाओं की सूची में चालू व बचत खाते की पेशकश व्यापक व्यापार सेवाएं (साख पत्र/बैंक गारंटी/व्यापार ऋण आदि) डिजिटल समाधान जैसे कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग, ट्रेड ऑनलाइन, अत्याधुनिक विदेशी मुद्रा समाधान, भुगतान, संग्रह समाधान और क्रेडिट कार्ड शामिल हैं। वहीं, मूल्य वर्धित सेवाओं की सूची में व्यापार व्यवसाय का समावेश, 181 देशों में लगभग 15 मिलियन खरीदारों, विक्रेताओं के वैश्विक व्यापार डेटाबेस तक पहुंच, प्रतिष्ठित क्रेडिट ब्यूरो के माध्यम से संभावित ग्राहकों की सत्यापन रिपोर्ट, शिपमेंट बुकिंग, लास्ट माइल ट्रैकिंग के लिए लॉजिस्टिक सॉल्यूशन, और समुद्री बीमा जैसी अन्य सेवाएं शामिल की हैं।  ये सभी सुविधाएं एक ही खिड़की के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध हैं। Online Platform Trade Emerge

इसकी जानकारी देते हुए आईसीआईसीआई बैंक की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विशाखा मुले ने कहा वर्षों से भारत वैश्विक निर्यात-आयात क्षेत्र में एक निरंतर विकास इतिहास के साथ एक प्रमुख देश के रूप में उभरा है। देश की युवा आबादी, मजबूत उपभोक्ता मांग, स्वस्थ उत्पादन और सहायक सरकारी पहल जैसे महत्वपूर्ण फैक्टर्स ने विकास में योगदान दिया है।  उन्होंने बताया कि अप्रैल से अक्टूबर 2021 के दौरान हमारा कुल निर्यात (संयुक्त रूप से मर्चेंडाइज और सेवाओं को मिलाकर) और आयात अनुमानतः 780 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है। इसने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में तीव्र वृद्धि दर्ज की है। Online Platform Trade Emerge

उन्होंने कहा कि ट्रेड इमर्ज पोर्टल निर्यात और आयात में जुटी कंपनियों को विभिन्न बैंकिंग और मूल्य वर्धित सेवाओं का एक व्यापक डिजिटल सूट प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह विभिन्न पहलों के माध्यम से कॉरपोरेट्स और उनके पूरे सिस्टम को कस्टमाइज डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ मूल्य वर्धित समाधान प्रदान करने के बैंक के प्रयास का एक हिस्सा है। इस प्लेटफॉर्म का लाभ सभी निर्यातकों और आयातकों के लिए उपलब्ध है। Online Platform Trade Emerge

Read More : Various Charges on Home Loan होम लोन पर लगते हैं कई तरह के चार्ज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR