Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeGadgetओप्पो K10 प्रो की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, स्नैपड्रैगन 888 के साथ हो...

ओप्पो K10 प्रो की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, स्नैपड्रैगन 888 के साथ हो सकता है लैस

- Advertisement -

Oppo K10 Pro 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

ओप्पो अपनी K सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo K10 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन की लॉन्चिंग की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टिपस्टर के ज़रिये इस अपकमिंग फोन के बारे में एक अहम जानकारी प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक ओप्पो K10 प्रो वनप्लस किसी डिवाइस के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।

Possible Features of Oppo K10 Pro

टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकते है।

ओप्पो इस फोन को दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च कर सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपडड्रैगन 888 चिपसेट मिलने की संभावना है।

कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है। इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है।

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

हाल में ओप्पो K10 प्रो को TENAA सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। इस लिस्टिंग में फोन SD888 चिपसेट के साथ लिस्टेड था। कंपनी की इस सीरीज का वनीला वेरिएंट यानी K10 डाइमेंसिटी 8000 चिपसेट के साथ लैस है। दोनों हैंडसेट्स को कंपनी चीन में इसी महीने लॉन्च कर सकती है।

Also Read : Selling in Share Market : सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 59073 पर पहुंचा

Also Read : Borosil Group Share : एक शेयर ऐसा भी, जिसने 2 साल में दिया 18 गुना रिटर्न

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR