इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Oppo Reno 7 Pro : ओप्पो का लिमिटिड-एडिशन लॉन्च हो गया है , जिसे ओप्पो रेनो 7 प्रो League of Legends Edition के नाम से लॉन्च किया है। इस फ़ोन को Oppo और Riot Games ने मिल कर तैयार किया है। फोन का बॉक्स देखने में बिलकुल rocket cannon के आकार का है। फ़ोन का डिज़ाइन देखने में काफी सुंदर और आकर्षक है। इसमें कई प्रीलोडेड कॉन्टेंट दिए गए हैं, जिनमें आइकन के साथ तीम और League of Legends champion के कैरेक्टर Jinx से प्रेरित एनिमेटिड इफेक्ट्स शामिल हैं। ओप्पो रेनो 7 प्रो लीग ऑफ लैजेंड्स एडिशन में स्पेशल केस दिया गया है, जिसमें Jinx थीम आदि शामिल है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स।
Specifications Of Oppo Reno 7 Pro League of Legends Edition
आपको बतादें इस फ़ोन के सभी फीचर्स पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Oppo Reno 7 Pro के समान ही देखने को मिलते है। दोनों फ़ोन्स में केवल डिज़ाइन का अंतर् है दोनों हे फ़ोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 12 पर चलता है। फोन में 6.55-इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट तक स्मूदनेस देता है। फ़ोन की पावर के लिए इसमें लगा है मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर, जो 12GB तक LPDDR4x RAM के साथ आती है।
Camera Features Of Oppo Reno 7 Pro League of Legends Edition
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन लेंस 50 MP का है। साथ में वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो शूटर है। सेल्फी कैमरा 32 MP का है। इसमें 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोन की बैटरी 4500mAh की है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
मैट फिनिश के साथ फ़ोन का डिज़ाइन
ओप्पो रेनो 7 प्रो लीग ऑफ़ लेजेंड्स एडिशन में कई विजुअल बदलाव मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन में आपको मैट फिनिश डिज़ाइन और अनोखा फ्रेम मिलेगा जिसमें अलग कलर एसेंट्स दिया गया है। लीग ऑफ लैजेंड्स के फैंस को आकर्षित करने के लिए फोन के कैमरा मॉड्यूल में खासतौर पर कलर-शिफ्टिंग फंक्शन दिया है। नया ओप्पो फोन एक अलग पैकेजिंग में आता है जिसमें लीग ऑफ लैजेंड्स से प्रेरित गिफ्ट्स शामिल हैं, जिसमें लैन्यर्ड्स और स्टिकर्स शामिल हैं। फोन में प्रीलोडेड कंटेंट भी उपलब्ध है।
What is the Price Of Oppo Reno 7 Pro League of Legends Edition?
फ़ोन की कीमत की बात करें तो चीन में इसकी कीमत लगभग 47,500 रुपये रखी गई है, यह कीमत फोन के 12GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। स्मार्टफोन की सेल चीन में 10 दिसंबर से शुरू होगी। ग्लोबल मार्केट में फ़ोन कब आएगा इसकी कोई जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आई।
Oppo Reno 7 Pro League of Legends Edition
Read more:- Small Business Ideas सिर्फ 10 हजार रुपए की छोटी सी इन्वेस्टमेंट से बन सकते है लखपति, जानिए कैसे
Read more:- Best Travel Insurance Plan जानिये क्या है बेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुनने का सबसे अच्छा तरीका
Read also:- Post Office Franchise पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी बन सकती है कमाई का जरिया, जानिए कैसे