OTP facility to avoid ATM fraud
– एटीएम कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए वन टाइम पासवर्ड जैसी सुविधा का इस्तेमाल सुरक्षित रहेगा। लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक खाते में मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
आज कल एटीएम कार्ड से जुड़े मामलो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इन मामलो पर लगाम लगाने के लिए बैंक ने बहुत से विकल्पों को शामिल किया है इनमे से एक है वन टाइम पासवर्ड सुविधा (one time password) जिसके जरिए एटीएम से पैसों की निकासी भी शामिल है। इसके लिए बैंक खाते में मोबाइल नंबर का पंजीकरण होना जरूरी है।
बैंक खाते से मोबाइल नंबर का रजिस्टर होना है ज़रूरी
यदि बैंक खाते से मोबाइल रजिस्टर नहीं है तो इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसका कारण यह है कि ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है। इस सुविधा के जरिए उपभोक्ता एक बार में 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा राशि की निकासी कर सकता है।
OTP के साथ एटीएम का पिन एंटर करना भी है ज़रूरी
इस सुविधा के तहत उपभोक्ता को निकासी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के साथ डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड का पिन भी एंटर करना होता है। यह ओटीपी चार अंकों का होता है। एसबीआई एक जनवरी 2020 से यह सुविधा दे रहा है।
ये है एसबीआई के वन टाइम पासवर्ड की प्रक्रिया
– सबसे पहले आपको एसबीआई की एटीएम मशीन पर ओटीपी आधारित निकासी का विकल्प चुनना होगा।
– अब आपके मोबाइल नंबर पर चांर अंकों का ओटीपी आएगा।
– यह ओटीपी केवल एक बार लेन-देन के लिए मान्य होगा।
– जब आप निकासी राशि एंटर कर देंगे तो एटीएम मशीन की स्क्रीन पर ओटीपी एंटर करने का विकल्प दिखेगा।
– अब आपको चार अंकों का ओटीपी और डेबिट कार्ड का पिन एंटर करना होगा।
– ओटीपी और डेबिट कार्ड पिन का सत्यापन होते है पैसा मशीन से बाहर निकल आएगा।
Now Use OTP Facility To Avoid ATM Fraud
Also Read:- Gold And Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है ताजा रेट