Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessBig Companies Of India: भारत की 10 में 5 सबसे बड़ी...

Big Companies Of India: भारत की 10 में 5 सबसे बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में हुआ 1 लाख करोड़ से अधिक इजाफा, जानिए कौन सी हैं कंपनियां

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Big Companies Of India: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव से अंतरराष्ट्रीय बाजार सहित भारत के शेयर बाजार में उथल पुथल का दौरा चल रहा है। पिछले कई दिनों से भारत के शेयर बाजार में गिरावट के बाद विगत दो दिन कारोबार सप्ताह काफी सुखद रहा है। बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आधारित वाले सेंसेक्स 112.57 अंक के साथ  0.10 फीसदी तक चढ़ा गया,जिसका असर देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों पर दिखाई पड़ा।

गत कारोबारी सप्ताह में भारत की 10 सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनियों में पांच का कुल बाजार पूंजीकरण में  बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी 1,01,145.09 करोड़ रुपये हुई है। इसमें मुख्य रूप से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) कंपनी शामिल रही हैं। वहीं, कुछ कंपनियों के इसी अवधि में कारोबार में गिरावट भी दर्ज हुई हैं।

पिछले कारोबार सप्ताह की समीक्षाधीन अवधि  में  जिन भारत का 10 में 5 मूल्यवान कंपियों ने अपने पूंजीकरण कारोबार में वृद्धि की है, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, विप्रो कंपनी के नाम शामिल  हैं। वहीं, पिछले कारोबार सप्ताह में कुछ कंपनियों के पूंजीकरण में कमी भी आई है। इसमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम शामिल हैं और यह सभी बैंकिंग कंपनियां है।

बढ़ा बाजार पूंजीकरण Big Companies Of India

मिली जानकारी के अनुसार में पिछले सप्ताह के कारोबार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 30,720.62 करोड़ रुपये बढ़कर 13,57,644.33 करोड़ रुपये हो गया है। पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 21,035.95 करोड़ रुपये जोड़ते हुए अब इसका बाजार पूंजीकरण 16,04,154.56 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 17,656.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,83,779.99 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 16,000.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5,40,053.55 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, विप्रो का बाजार पूंजीकरण 15,730.86 करोड़ रुपये बढ़कर 3,82,857.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

घटा बाजार पूंजीकरण Big Companies Of India

विगत हफ्ते कारोबार में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,619.95 करोड़ रुपये घटकर 7,97,609.94 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 15,083.97 करोड़ रुपये घटकर 4,58,838.89 करोड़ रुपए पर आ गय है। इसके अलावा अगर बात देश के सबसे बड़े बैंकिंग स्केटर भारतीय स्टेट बैंक की करें तो इसके भी पूंजीकरण में कमी आई है। इसमें 9,727.82 करोड़ रुपये की कमी के साथ अब यह घटकर 4,07,720.88 करोड़ रुपये रह गया।

Read More : Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी, शहर में है सबसे सस्ता तेल, अपने शहर का चेक करें रेट

World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR