Thursday, December 19, 2024
Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessफीस वृद्धि पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के पेरेंट्स ने किया प्रदर्शन

फीस वृद्धि पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के पेरेंट्स ने किया प्रदर्शन

- Advertisement -

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सेक्टर 22 रोहिणी में फीस वृद्धि के विरोध में पेरेंट्स खासे गुस्से में हैं। बुधवार को पेरेंट्स एसोसियेशन ने एकजुट होकर स्कूल प्रबंधन की मांग को नाजायज बताते हुए प्रिंसिपल का घेराव किया और ज्ञापन दिया। अभिभावकों ने नए आदेश पर रोक नहीं लगाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

स्कूल के अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा कि हम शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए की गई शुल्क वृद्धि का विरोध करते हैं। कुल शुल्क में 14 फीसद की वृद्धि अत्यधिक है और माता-पिता पर अत्यधिक वित्तीय बोझ डाल रही है। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में पहले से ही बहुत अधिक शिक्षण शुल्क हैं जो अकेले स्कूल के खर्चों का ध्यान रख सकता है। स्कूल अतिरिक्त रूप से निम्नलिखित मदों पर शुल्क लगा रहा है। सुरक्षा शुल्क, स्वास्थ्य और स्वच्छता शुल्क, शैक्षिक संवर्धन शुल्क आदि का मकसद किसी भी अभिभावक को पता नहीं है। काफी देर तक प्रिंसिपल से अभिभावकों की उनके कक्ष में बातचीत होती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका।

रोहिणी के आसपास जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल की अन्य शाखाएं इन मदों को चार्ज नहीं कर रही हैं और उनकी फीस संरचना भी सेक्टर 22 शाखा से बहुत कम है। प्रबंधन अपनी तरफ से इस विषय पर पेरेंट्स के सामने अपना पक्ष रखे, ताकि माता-पिता भी शुल्क में इस अत्यधिक वृद्धि के कारण को समझ सकें। प्रशासक और प्रधानाचार्य के साथ चर्चा का कोई परिणाम नहीं निकलेगा क्योंकि दोनों कुछ समय में स्कूल छोड़ रहे हैं और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में सब कुछ अंततः प्रबंधन का निर्णय है। इस मौके पर रजत बोकोलिया, स्वेता बोकोलिया, निधि गुप्ता और विपुल गुप्ता आदि काफी तादाद में अभिभावक मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गईं तो आंदोलन किया जाएगा।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR