Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
HomeTop NewsPariksha Pe Charcha 2022 : पीएम मोदी ने छात्रों को दिए सफलता...

Pariksha Pe Charcha 2022 : पीएम मोदी ने छात्रों को दिए सफलता के गुर

- Advertisement -

Pariksha Pe Charcha 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की। कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुरू हो गया है। इस दौरान 9वीं से 12वीं कक्षा के लगभग एक हजार छात्र पीएम से रुबरु हुए। कार्यक्रम में सबसे पहले पीएम मोदी ने सबसे पहले देश भर के छात्रों द्वारा बनाई गई कई प्रदर्शनी परियोजनाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने बच्चों के आटोग्राफ भी लिए।

उल्लेखनीय है कि पीएम कुछ साल से हर वर्ष एग्जाम के टाइम में परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसमें वह विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और अध्यापाकों से बात करते हैं। इस बार यह पांचवां कार्यक्रम है।

परीक्षा से डरे नहीं, अनुभवों को ताकत बनाएं

पीएम मोदी ने छात्रों को बताया कि परीक्षा की टेंशन नहीं होनी चाहिए। यदि परीक्षा को त्योहार बना दें तो उसमें रंग भर जाएंगे। इनसें परीक्षा से डरना नहीं चाहिए। आप पहले भी परीक्षा दे चुके हैं। ऐसे अनुभवों को अपनी ताकत बनाएं। जो करते आए हैं उसमें विश्वास करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है। यह छोटे-छोटे पड़ाव हैं। अब हम एग्जाम देते-देते एग्जाम प्रूफ हो गए हैं, इसलिए तनाव लेने की कोई जरूरत ही नहीं है।

कॉलेज एडमिशन पर ध्यान दें या परीक्षा के नए पैटर्न पर

Pariksha pe charcha 2022
Pariksha pe charcha 2022

कार्यक्रम में छात्रों ने पीएम से पूछा कि हम कॉलेज एडमिशन पर ध्यान दें या परीक्षा के नए पैटर्न पर या फिर बोर्ड परीक्षा पर? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि जो भी हम पढ़ रहे हैं उसे पूरी तरह से आत्मसात करना जरूरी। अगर आपने अपनी शिक्षा पूरी तरह से आत्मसात की है तो परीक्षा का प्रारूप आपके लिए समस्या नहीं बनेगा।

प्रतियोगिता नहीं तो जिंदगी किस बात की

पीएम ने कहा कि अगर प्रतियोगिता नहीं तो जिंदगी किस बात की। हमें प्रतियोगिता को आमंत्रित करना चाहिए। यह जीवन को आगे बढ़ाने का बेहतर माध्यम है। आप उस भाग्यवान पीढ़ी के हैं जिसे ज्यादा प्रतियोगिता और ज्यादा अवसर मिले हैं। पहले की पीढ़ी के पास में यह अवसर नहीं था।

प्रधानमंत्री से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान देश भर से लगभग 20 छात्रों से सवाल भी पूछे जाएंगे। गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते पिछले दो साल बाद इस बार आफलाइन एग्जाम हो रहे हैं और अभी दसवीं व बारहवीं के छात्र एग्जाम देंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम में जो भी परीक्षा को लेकर टिप्स देंगे उससेए जो छात्र टेंशन परीक्षा के लिए टेंशन में हैं उन्हें मदद मिलेगी।

Also Read : Share Market में हरियाली, सेंसेक्स 74 चढ़कर 58811 पर पहुंचा

Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR