Spice Jet Plane Caught Fire
इंडिया न्यूज,Patna News: अचानक आग लगने की वजह से रविवार को बिहार की राजधानी पटना में स्पाइज जेल विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। स्पाइस जेट की विमान संख्या 723 ने रविवार को पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। विमान के उड़ान भरते ही हवा में अचानक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। आपातकाल में विमान को पटना एयरपोर्ट पर वापस लैंडिंग कराया गया। राहत की बात यह कि विमान में मौजूद सभी 185 यात्री सुरक्षित हैं।
3 बजे दूसरे विमान से सभी यात्रियों को भेजा गया
रविवार को विमान संख्या 723 ने दोपहर 12:00 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली की ओर उड़ान भरी। अचानक विमान के इंजन आग लग गई, जिसको देखते हुये 12:30 बजे विमान की सेफ लैंडिंग हुई। फिलहाल, प्लेन में यात्रा कर करे सभी यात्री सुरक्षित हैं। इन यात्रियों को दोपहर 3 बजे दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया है।
पक्षी चलते लगी इंजन में आग
इस घटना पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की तरफ से एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा कि दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या 723 में एक पक्षी की चपेट में आने और हवा में एक इंजन बंद होने के बाद पटना लौटी। सभी सवार यात्री सुरक्षित हैं.
सभी यात्री सुरक्षित
वहीं, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने विमान में आग देखी और जिला और हवाईअड्डे के अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही पटना एयरपोर्ट ने फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया है। विमान की तकनीकी टीम जांच क रही है। विमान में मौजूद सभी 185 यात्री सुरक्षित है।
इसको भी पढ़ें:
हुंडई की Venue फेसलिफ्ट कार हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.53 लाख, धांसू फीचर्स के साथ लगे 6 एयर बैग