Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatPayment App Feature: जानिए Google Pay और Paytm के इस नए फीचर...

Payment App Feature: जानिए Google Pay और Paytm के इस नए फीचर ‘स्प्लिट’ को कैसे कर सकते है यूज़

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Payment App Feature: क्या आप गूगल पे या पेटम यूज़ कर रहे है और आपको उनके फीचर्स कुछ बदले-बदले लग रहे है। तो आपको बता दें कि ये दोनों पेमेंट ऐप कंपनियां अपने यूजर्स के लिए लगातार फीचर्स को और भी बेहतरीन बनाने की कोशिश में हैं। और अब इसमें एक नया फीचर ऐड किया गया है। जिससे आप अपने बिल को स्प्लिट कर सकते हैं और फिर बिल के हर हिस्से का भुगतान अलग-अलग व्यक्ति कर सकता हैं। इसमें एक ऑप्शन यह होगा जिसमें पूरी राशि कांटैक्ट्स के बीच बराबर-बराबर बंट जाएगी। जानिए कैसे यूज़ कर सकते है इस कमाल के फीचर को

Google Pay पर फीचर का यूज़ (Payment App Feature)

  • गूगल पे के न्यू पेमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर ‘ट्रांसफर मनी’ टैब के नीचे ‘न्यू ग्रुप’ विकल्प देखे।
  • ‘न्यू ग्रुप’ विकल्प पर क्लिक करे, सभी कांटैक्ट्स के नाम दिखेंगे।
  • जिनके साथ बिल साझा करना है, उनके कांटैक्ट को ग्रुप में जोड़े।
  • स्क्रीन पर ग्रुप का नाम रखे।
  • यूजर्स को बॉटम में ‘Split an Expense’ बटन दिखेगा. जिस राशि को स्प्लिट करना है, उसे जब भरेंगे तो ग्रुप मेंबर्स के बीच यह या तो बराबर-बराबर बंट जाएगी या अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं कि किस कांटैक्ट को कितनी राशि का भुगतान करना है।
  • ग्रुप में कोई शख्स बिल का भुगतान न करे तो उसे अनचेक कर सकते।
  • पैरामीटर सेट करने के बाद ‘सेंड रिक्वेस्ट’ पर क्लिक के बाद पेमेंट रिक्वेस्ट होगा।
  • ग्रुप के सदस्यों ने भुगतान किया या नहीं, इसे ग्रुप के मुख्य स्क्रीन पर ट्रैक कर सकेंगे।

Paytm पर फीचर का यूज़ (Payment App Feature)

  • पेटीएम ऐप पर राइट स्वाइप कर कंवर्जेशंस पेज पर जाये।
  • बॉटम में ‘स्प्लिट बिल’ का विकल्प देखे। यहाँ राशि को स्प्लिट करने और कांटैक्ट्स चुनने का विकल्प।
  • साथ जुड़े पेज पर यूजर्स ऑटो स्प्लिट का विकल्प चुन सकते हैं जिसमें सभी कांटैक्ट के बीच बराबर राशि बंट जाएगी।
  • वहीं यूजर्स मैनुअली भी चुन सकते हैं।
  • इसके बाद पेमेंट रिक्वेस्ट जाएगा।
  • मुख्य पेज पर राशि पर क्लिक करे उससे स्प्लिट की जानकारी मिलेगी।
  • इसके अलावा यह भी देख सकेंगे कि किन कांटैक्ट ने भुगतान किया है।

Payment App Feature

Also read:- Health Policy: क्या आप जानते है Omicron का ट्रीटमेंट कोविड हेल्‍थ पॉलिसी में होगा या नहीं?

Also read:- India Nifty Auto ETF: इन्वेस्टर्स के लिए और कमाई का ज़रिया, अब ऑटो ETF में भी कर सकते है इन्वेस्ट

Also read:- iPhone 13 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने हटाया यह ज़रूरी फ़ीचर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR