Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessPaytm Payment Bank पेटीएम को मिला शेड्यूल पेमेंट्स बैंक दर्जा, शेयरों में...

Paytm Payment Bank पेटीएम को मिला शेड्यूल पेमेंट्स बैंक दर्जा, शेयरों में भी हुई उछाल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, मुंबई।

Paytm Payment Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम और उसके निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। भारतीय रिर्जव बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को शेड्यूल पेमेंट्स बैंक का दर्जा दे दिया है। केंद्रीय बैंक ने यह फैसला गुरुवार को अपने एक्ट 1934 का उपयोग करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक को शेड्यूल पेमेंट्स बैंक दर्जा दिया है। पेटीएम को शेड्यूल पेमेंट्स बैक का दर्जा देने के लिए आरबीआई ने सितंबर में फैसला ले लिया था और अक्टूबर  में इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था।

कंपनी के शेयर में हुई उछाल Paytm Payment Bank

गत कई दिनों ने पेटीएम के शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही थी। लेकिन जैसे ही केंद्रीय बैंक ने कंपनी को शेड्यूल पेमेंट्स बैंक दर्जा मिला वैसे ही उसके शेयरों में उछाल दिखाई दी। कंपनी के शेयर में यह उछाल 5 फीसदी की हुई है। इससे पहले  कंपनी अपना महाआईपीओ लेकर बाजार में आई थी लेकिन उसको महाआईपीओ में मार्केंट में अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला और गिरावट के साथ लिस्ट हुआ था हाल के दिनों में पेटीएम के शेयरों में गिरावट 41 फीसदी तक दिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि जब आज पेटीएम को शेड्यूल पेमेंट्स बैंक दर्जा मिला  है तो उसके शेयरो में छह प्रतिशत तक उछाल दिखाई दी। शेयर बाजार में आज कंपनी के शेयर 1645 रुपए तक पहुंचे थे।

शेड्यूल्ड बैंक यह मिलेगा फायदा Paytm Payment Bank

पेटीएम को शेड्यूल्ड बैंक का दर्ज  केंद्रीय बैंक से मिलने के बाद से
सरकारी और अन्य बड़े कॉरपोरेशन के रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल में हिस्सा ले सकेगा। इसके अलावा वह प्राइमरी ऑक्शन में शामिल हो सकेगा। इसके अलावा फिक्स्ड रेट और वैरिएबल रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में भी भागीदार बन सकेगा।

आरबीआई का अधिनियम 1934 क्या कहता है? Paytm Payment Bank

आरबीआई अधिनियम 1934 में इस बात का उल्लेख किया गया है कि आरबीआई ऐसे बैंक जो उसके जमाकर्ताओं के हितों के लिए सही तरीके से संचालित किए जाते हैं और किसी भी हानिकारक गतिविधि में शामिल नहीं होते हैं, उनको दूसरी अनुसूची में शामिल किया जाता है। वहीं,  पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को शामिल करने से भारत में बैंकिंग सेवा से वंचित आबादी के लिए और अधिक नवाचार करने में बैंक को मदद मिलेगी।

33 करोड़ से अधिक जुड़े हैं लोग Paytm Payment Bank

मौजूदा समय पेटीएम पेमेंट्स बैंक से 33.3 करोड़ लोग पेटीएम वॉलेट से जुड चुके हैं। इसके साथ  यह प्लेटफॉर्म 87,000 से अधिक ऑनलाइन व्यापारियों और 2.11 करोड़ इन-स्टोर व्यापारियों को भुगतान करने में सक्षम बनाता है। पेटीएम ने कहा कि 15.5 करोड़ से अधिक पेटीएम यूपीआई हैंडल बनाए गए हैं।

Read More : Share Market Update मजबूती से खुला बाजार शुरूआती आधे घंटे में ही आया दबाव में, सेंसेक्स 300 प्वाइंट फिसला

FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR