Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
HomeTop NewsPaytm Share Price : आज फिर पेटीएम के शेयर ने लगाया गोता,...

Paytm Share Price : आज फिर पेटीएम के शेयर ने लगाया गोता, आल टाइम लो पर आया, जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय

- Advertisement -

Paytm Share Price
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

पेटीएम आजकल बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर बाजार में उतरी कंपनी का न केवल शेयर दिन प्रतिदिन टूट रहा है बल्कि कुछ दिन पहले ही आरबीआई ने भी पेटीएम पर एक्शन लेते हुए नए ग्राहकों की एंट्री बैन कर दी थी।

इतना ही नहीं, पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा को पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने रोड एक्सीडेंट के एक मामले में गिरफ्तार भी किया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। अत: कहीं न कहीं पेटीएम के लिए ये दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं।

आज फिर पेटीएम के शेयर ने गहरा गोता लगाया है और इंट्रा डे में 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 672 रुपए का आल टाइम लो लगाया है। इससे निवेशकों में भारी मायूसी छाई है। यह शेयर अब तक अपने रिकॉर्ड हाई से 65 फीसदी कमजोर हो चुका है।

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ दिन पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों को जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसी का असर आज शेयर पर पड़ा है और निवेशकों ने शेयर में जमकर बिकवाली की।

क्या है विशेषज्ञों की राय

पेटीएम के शेयर पर विशेषज्ञों की राय भी आई है। ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने शेयर के लिए नीचे की ओर 700 रुपये का टारगेट दिया था लेकिन ये टारगेट आज ही आ गया और पेटीएम का शेयर 672 रुपये तक कमजोर हुआ। ब्रोकरेज का कहना है कि RBI ने पेमेंट बैंक को नए कस्टमर जोड़ने के लिए मना किया है। हालांकि पेमेंट बैंक का कस्टमर बेस पहले से ही बहुत बड़ा है, इससे कंपनी के बिजनेस पर बहुत ज्यादा असर तो नहीं आएगा लेकिन ब्रॉन्ड और कस्टमर लॉयल्टी को लेकर असर होगा।

वहीं ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि पहले हमारा अनुमान था कि FY23E में Paytm का कंज्यूमर बेस 10 फीसदी बढ़ सकता है। लेकिन अब आरबीआई के एक्शन के बाद कंपनी को एडवर्स इंपैक्ट को आफसेट करने और मौजूदा यूजर्स के एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

अब, नए यूजर्स के आनबोर्डिंग में मॉडरेशन की उम्मीद है और रेवेन्यू पर निगेटिव असर हो सकता है। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस कम करते हुए 1285 रुपये कर दिया है जो पहले 1352 रुपये था।

Also Read : Gold Price Today : फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी फीकी

Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR