Tuesday, January 7, 2025
Tuesday, January 7, 2025
HomeBusinessPaytm Share Rise Today : Paytm के शेयर में आई 5 प्रतिशत...

Paytm Share Rise Today : Paytm के शेयर में आई 5 प्रतिशत की तेजी, जानें वजह

- Advertisement -

Paytm Share Rise Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Paytm के शेयर में आज शानदार तेजी आने से निवेशकों ने राहत की सांस ली है। आज 6 अप्रैल को शेयर बाजार में बिकवाली रही और दोनों मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं लेकिन लिस्टिंग के बाद से डाउन चल रहे पेटीएम के शेयर में आज अच्छी खरीदारी रही है। Paytm का शेयर 4.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 637.20 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रडे में इसने 648.90 रुपए का लेवल भी टच किया था। मंगलवार को यह 610 रुपये पर बंद हुआ था। इस तेजी के बाद से निवेशकों का हौसला अब फिर से मजबूत बना है।

दरअसल, कंपनी ने Q4FY22 के लिए अपडेट जारी किए हैं जो बेहद मजबूत हैं। इसके मुताबिक Paytm का लोन डिस्बर्समेंट Q4FY22 में करीब 374 फीसदी बढ़ गया है। दूसरी ओर Q4 में एग्रीगेट लोन वैल्यू 417 फीसदी बढ़ी है। इसके बाद शेयर को लेकर सेंटीमेंट मजबूत बने हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक आगे भी इसमें तेजी देखी जा सकती है लेकिन कंजर्वेटिव निवेशकों को दूर रहने की सलाह है।

मुनाफे में लेकर आएंगे कंपनी को : सीईओ

कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि उन्हें यकीन है कि कंपनी ग्रोथ की योजनाओं पर बिना किसी तरह के कंप्रोमाइज किए अगली 6 तिमाही में EBITDA ब्रेकइवेन हासिल कर लेगी। उन्होंने बताया कि भले ही शेयर IPO के तहत इश्यू प्राइस से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है, Paytm की टीम इसे एक बड़ी और मुनाफे वाली कंपनी बनाने के लिए और साथ ही लॉन्ग टर्म शेयरहोल्डर वैल्यू बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

लोन डिस्बर्समेंट 374 फीसदी बढ़ा

Paytm ने बताया है कि Q4FY22 में लोन डिस्बर्समेंट ग्रोथ सालाना आधार पर 374 फीसदी बढ़कर 65 लाख रहा है।यानि इसमें करीब 5 गुना ग्रोथ देखने को मिली है। पूरे साल (FY22) में करीब 7623 करोड़ वैल्यू के लोन डिस्बर्स हुए। वहीं Q4 में एग्रीगेट लोन वैल्यू 417 फीसदी बढ़ी है। एग्रीगेट लोन वैल्यू Q4 में 417 फीसदी बढ़कर 3553 रही। Q4 में 65 लाख लोन डिस्बर्समेंट रहे हैं। सालाना आधार पर एवरेज मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स भी बढ़े हैं।

Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में

Also Read : 16 दिनों में 9.96 रुपए प्रति लीटर बढ़े पेट्रोल के दाम, सीएनजी भी हुई 2.5 रुपए महंगी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR