Paytm Stock
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO लेकर आई पेटीएम के शेयर का दाम आज अपने आल टाइम लो यानि कि अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। आज 10 जनवरी को पेटीएम का शेयर 1158.05 पर बंद हुआ है। इतना ही नहीं, पेटीएम के शेयरों की जब से बाजार में लिस्टिंग हुई है तभी से इसमें गिरावट ही रही है। जिस कारण इसके निवेशक लगातार घाटे में जा रहे हैं।
अत: अभी Paytm के शेयर अपने इश्यू प्राइस 2,150 रुपए की तुलना में 58% कम है। वहीं अब ये भी कहा जा रहा है इसमें अभी और गिरावट हो सकती है। इस पर ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि वित्तवर्ष 2021-26 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 26% से घटकर 23% हो सकता है। साथ ही इसका घाटा भी बढ़ेगा। Paytm का बिजनेस का 70% रेवेन्यू ऐसे सेगमेंट से आता है, जिस पर रेगुलेटरी चार्ज नहीं हैं। अगर भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो इसका असर कंपनी पर पड़ेगा।
बता दें कि Paytm 18,300 करोड़ रुपए का इनीशियल पब्लिक आॅफर लेकर आई थी जोकि देश का अब तक का सबसे बड़ा कढड है। कंपनी ने नए इक्विटी शेयर जारी करके 8,300 करोड़ रुपए जुटाए और मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों ने 10,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इसे बहुत ही खराब रिस्पांस निवेशकों का मिला था। कढड 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
कंपनी को 4.83 करोड़ शेयरों के मुकाबले 9.14 करोड़ शेयरों की बोलियां मिली थीं। इसमें रिटेल निवेशकों का कोटा 1.66 गुना भरा था। नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा केवल 24% ही भर पाया था।
Also Read : Belated ITR : 31 दिसम्बर तक नहीं भर पाए आईटीआर, अभी भी है एक विकल्प
Also Read : Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा
Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट