Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeBusinessPaytm: यूजर को हर महीने की 10-15 तारीख के बीच में बिजली...

Paytm: यूजर को हर महीने की 10-15 तारीख के बीच में बिजली बिल देने पर होगा बंपर फायदा

- Advertisement -

(नई दिल्ली): Paytm ने Bijlee Days की घोषणा की है. इससे Paytm से बिजली बिल देने पर बंपर फायदा होगा. कंपनी Paytm से बिजली बिल पेमेंट करने वाले को 100 परसेंट तक का कैशबैक और एडिशनल रिवॉर्ड्स दे रही है. इसके लिए यूजर को हर महीने 10-15 तारीख के बीच पेमेंट करना होगा.

maxresdefault 3

पेमेंट ऐप Paytm 100 परसेंट कैशबैक और 2000 रुपये तक का फायदा कम से कम 50 यूजर्स को दे रही है जो बिजली बिल Paytm ऐप के जरिए बिजली डेज के दौरान करेंगे. इसके अलावा यूजर्स को टॉप शॉपिंग और ट्रैवल ब्रांड से डिस्काउंट वाउचर भी दिया जाएगा.

WhatsApp Image 2022 11 30 at 13.10.03

Paytm ऐप से पहली बार बिजली बिल पे करने वाले यूजर्स को 200 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. हालांकि, इसके लिए प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. पहली बार पेटीएम से बिजली बिल पे करने वाले यूजर्स ‘ELECNEW200’ ऑफर कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

paytm

यूजर्स को बिल देने के लिए Paytm मल्टीपल पेमेंट ऑप्शन देता है. यूजर्स बिल को Paytm UPI, Paytm Wallet, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए पे कर सकते हैं. Paytm पोस्टपेड फीचर भी देता है. इससे यूजर्स पहले पेमेंट कर बाद में उसके लिए पे कर सकते हैं.

paytm buyback sixteen nine

इसके लिए आपको सबसे पहले Paytm ऐप या वेबपेज ओपन करना होगा. इसके बाद होमपेज पर Recharges and Bill Payments का ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप करें. इन ऑप्शन में से Electricity बिल के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

paytm 1671014854117 1671014854256 1671014854256

अब आपको इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को चुनना होगा. आप अपना कस्टमर आइडेंटिटीफिकेशन नंबर डालें. आप CA नंबर अपने बिजली बिल पर देख सकते हैं. फिर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें. Paytm अब आपको बिल अमाउंट दिखाएगा. बिल पे करने के लिए आपतको प्रीफर्ड पेमेंट मोड सेलेक्ट करना है और proceed with the payment पर क्लिक करना है.

images 54

पेमेंट करने के लिए आप Paytm UPI, Paytm Wallet, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. पेमेंट पूरा होने पर आप पेमेंट रिसिप्ट को डाउनलोड करके रख सकते हैं.

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR