Wednesday, October 23, 2024
Wednesday, October 23, 2024
HomePersonal financePersonal Loan: यदि आप पर्सनल लोन फर्स्ट टाइम ले रहे है तो...

Personal Loan: यदि आप पर्सनल लोन फर्स्ट टाइम ले रहे है तो इन बातो का ध्यान ज़रूर रखे

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Personal Loan: बैंकों और फाइनेंसियल इंस्टीटूशन्स ने पर्सनल लोन की ब्याज दरों में बदलाव किये है। ऐसा नहीं है की पर्सनल लोन लेना बहुत बड़ा काम है या इसमें कोई रिस्क है बल्कि पर्सनल लोन लेना बहुत आसान होता है क्योंकि इसमें गोल्ड और होम लोन की तरह कोई collateral या security नहीं जमा करनी पड़ती है।

इसके अलावा अन्य लोन की तुलना में पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसी भी उद्देश्य के लिए किया जा सकता है। पर्सनल लोन की जरूरत घर के रेनोवेशन के लिए पड़ सकती है या फिर अचानक इलाज खर्च के लिए फाइनेंसियल मुश्किल के दौरान उस समय यह काफी बेहतर विकल्प बन जाता है पर्सनल लोन लेते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

भुगतान अवधि का ध्यान रखना ज़रूरी (Personal Loan)

अगर आप कर्ज भुगतान की अवधि लंबी रखते हैं तो इस स्थिति में EMI भले ही कम होगी, लेकिन इंटरेस्ट ज्यादा होगा अगर भुगतान अवधि कम रखते हैं तो EMI ज्यादा होगी, लेकिन इंटरेस्ट कम होगा।

कर्ज उतना ले जो चुका सके 

उधार चुकाने की क्षमता के आधार पर बैंक pre-approved लोन देते हैं। इस प्रोसेस में कम डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए यह आकर्षक दिखता है। हालांकि, केवल इसी आधार पर ज्यादा पर्सनल लोन न लें उतना ही कर्ज लें, जिसका भुगतान आसानी से कर सकें। लोन राशि का फैसला करते समय EMI पर विचार कर लें ताकि यह वित्तीय लक्ष्यों में बाधा न बने।

सबसे कम ब्याज दर चुनें

आपको बता दें कि पर्सनल लोन की दर ज्यादा होती है क्योंकि इस पर जोखिम ज्यादा रहता है। इसकी दर 9 फीसदी से 24 फीसदी है। और ब्याज दर जितनी ज्यादा होगी, उतनी ही अधिक EMI चुकानी होगा। इसलिए पर्सनल लोन ऐसा ले जिसकी ब्याज दर सबसे कम हो।

Personal Loan

Also Read : Budget 2022 : Interesting Facts related to budget

Also Read : Share Market On Budget Day बजट पर कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, जानिए बजट डे पर कब कब रही तेजी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR