Saturday, December 21, 2024
Saturday, December 21, 2024
HomeBusinessPetrol-Diesel : नवंबर में पेट्रोल-डीजल की बिक्री में दर्ज की गई दोहरे...

Petrol-Diesel : नवंबर में पेट्रोल-डीजल की बिक्री में दर्ज की गई दोहरे अंक की वृद्धि 

- Advertisement -

देश में नवंबर महीने में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की गई है। कृषि क्षेत्र की बढ़ती मांग और त्योहारी सीजन पड़ने के कारण पेट्रोल- डीजल की मांग में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई।  नवंबर महीने में पेट्रोल की बिक्री 11.7 प्रतिशत बढ़कर 26.6 लाख टन हो गई  जबकि पिछले साल इसी महीने में  23.8 लाख टन की खपत हुई थी। यह बिक्री कोविड से प्रभावित नवंबर 2020 की तुलना में 10.7 प्रतिशत अधिक और महामारी पूर्व नवंबर 2019 की तुलना में 16.2 प्रतिशत अधिक है।

त्योहारी सीजन के कारण पिछले महीने की तुलना में मांग में 1.3 प्रतिशत की दर्ज की गई वृद्धि

अक्टूबर में त्योहारी सीजन के कारण पिछले महीने की तुलना में मांग में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। देश में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 27.6 फीसदी बढ़कर नवंबर में 7.32 लाख टन हो गई। नवंबर 2020 की तुलना में डीजल की मांग में 17.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि कोविड काल से पहले वर्ष 2019 के नवंबर महने की तुलना में इसमें 9.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। डीजल की मांग में सितंबर से हर महीने वृद्धि दिख रही है। अक्तूबर महीने के 6.25 मिलियन टन की तुलना में इसकी खपत 17.1 प्रतिशत बढ़ी है। पेट्रोल और डीजल की बिक्री जून महीने के बाद  सबसे अधिक नवंबर महीने में हुई है। 

घरेलू रसोई गैस की खपत में भी आई वृद्धि

घरेलू रसोई गैस की खपत की बात करें तो यह नवंबर में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.55  मिलियन टन पर पहुंच गया है। एलपीजी की खपत नवंबर 2020 की तुलना में 8.4 प्रतिशत जबकि नवंबर 2019 की तुलना में 13.3 प्रतिशत बढ़ी है। मासिक बढ़त की बात करें अक्तूबर महीने की 2.39 मिलियन टन की एलपीजी खपत की तुलना में नवंबर में 7.07 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है। 

एटीएफ हुआ सस्ता, 2.3 प्रतिशत कम किया गया भाव  

पेट्रोलियम पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी को दर्शाते हुए गुरुवार को जेट ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 2.3 प्रतिशत की कमी की गई है। लेकिन पेट्रोल और डीजल की दरें रिकॉर्ड आठवें महीने स्थिर बनी हुईं हैं। सरकार के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 2,775 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.3 प्रतिशत घटकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR