Petrol Diesel Latest Prices Released
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनियों ने कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी 07 जून, मंगलवार को पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी कर दिये हैं। तेल कंपनियों ने आज भी इसके भाव में कोई परिवर्तन नहीं किया है और 21 मई. 22 से राष्ट्रीय स्तर पर वाहन ईंधन के भाव स्थिर बने हुए हैं। भाव टिके रहने से जनता को बढ़ती मंहगाई से फौरी राहत प्रदान हो रही है। मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रतिलीटर के भाव से बिक रह है। सबसे बड़ी बात है कि वैश्विक बाजार में मौजूदा समय क्रूड ऑयल के भाव 120 डॉलर प्रति बैरल के पार चल रहे हैं। उसके बाद भी देश में पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
देश के मुख्य चार महानगरों में वाहन ईंधन का भाव
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, आज देश के चार प्रमुख महानगर के शहर मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। इन महानगरों में सबसे मंहगा तेल मुंबई में बिक रहा है,जबकि सबसे सस्ता तेल दिल्ली के लोगों को मिल रहा है। बता दें कि देश के हर राज्य में वैट की कीमतें अलग-अलग होती हैं,जिसके चलते हर राज्य में वाहन ईंधन की कीमतें भिन्न होती हैं।
अन्य शहरों का पेट्रोल डीजल भाव
वहीं, अगर देश के अन्य राज्यों के शहरों की पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात करें तो आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.57 और डीजल 89.76 रुपए में है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26 रुपये प्रतिलीटर पर बना हुआ है। इसके अलावा एक और यूपी के शहर नोएडा में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.96 रुपए के भाव से बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.48 और 94.26 रुपए प्रतिलीटर है। वहीं, आज पंजाब के अमृतसर शहर में पेट्रोल 96.60 और डीजल 86.96 रुपए और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल और डीजल क्रमश:108.65 और 93.90 रुपये प्रीत लीटर पर भाव पर है।
100 के पार वाले शहर
हाल ही के दिनों में केंद्र सरकार ने वाहन ईंधन पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। उसके बाद कुछ राज्य सरकारों ने वैट कम किये हैं। इन सबके बाद भी देश के कई राज्यों के शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार बनी हुई हैं। इसमें औरंगाबाद, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोल्हापुर, मदुरई, मंगलौर, मुंबई, मैसूर, नासिक, पटना, पुणे इत्यादि शहर शामिल हैं।
फोन से पता करें रेट
आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तो आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे।
हर दिन अपडेट होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
इसको भी पढ़ें:
Stock Market Update: बाजार में गिरावट, सेंसक्स 366 अंक लुढ़का, निफ्टी 16000 पार
ये पढ़ें: ई-कॉमर्स पोर्टल या वेबसाइट की फर्जी रिव्यू वालों हो सावधान, सरकार ला रही नियम, होगी खोजबीन