Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeCommoditiesतेल कंपनियों ने क्या आज बदले पेट्रोल डीजल के भाव, फटाफट जानें...

तेल कंपनियों ने क्या आज बदले पेट्रोल डीजल के भाव, फटाफट जानें अपने शहर का रेट

- Advertisement -

Petrol Diesel Price 

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश की तीन सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने जुलाई महीने के आखिरी दिन के पेट्रोल डीजल के ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। इन तेल कंपनियों ने 31 जुलाई रविवार को भी पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया और लोगों को राहत प्रदान की। पिछले 71वें दिन राष्ट्रीय स्तर पर इसके भाव स्थिर हैं। भाव स्थिर के बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 लीटर प्रतिलीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रतिलीटर पर है। वहीं, देश में सबसे महंगा वाहन तेल राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है, जबकि सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है।

चार प्रमुख शहरों का रेट

इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 94.28 रुपये प्रतिलीटर पर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है, जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये पर बना हुआ है। यहां सबसे सस्ता वाहन ईंधन दिल्ली में है।

केंद्र सकार ने इतने कम किये थे उत्पाद शुल्क

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 21 मई, 22 को पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम किये जाने के बाद से दाम कुछ कम हुए थे। सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी,जिसके बाद से देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था। हाल ही में महाराष्ट्र राज्य में पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ है। 14 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की थी। इस कटौती से राज्य में पेट्रोल डीजल के भाव और नीचे आए हैं।

अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल का भाव

शहर>>पेट्रोल का भाव>>डीजल का भाव

रांची>>99.84>>94.65
लखनऊ>>96.57>>89.76
पटना>>107.24>>94.02
श्रीगंगानगर>>113.65>>98.39
गुरुग्राम>>97.18>>90.05
जयपुर>>108.48>>93.72
भोपाल>>108.65>>93.90
पोर्टब्लेयर>>84.10>>79.74
बेंगलुरु>>101.94>>87.89

फोन से पता करें रेट

आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तो आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो आपको अपने फोन से HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर तो वहीं, BPCL के ग्राहकों को RSP लिखर 9223112222 नंबर भेजना होगा। उसके कुछ समय बाद फोन पर आपके शहर के लेटेस्ट रेट आ जाएंगे।

हर दिन अपडेट होते दाम 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।

इसको भी पढ़ें:

फिर गिरा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 22 जुलाई को 1.152 अरब डॉलर घटा; जानिए जुलाई की गिरावट

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR