Petrol Diesel Prices Stable
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश की तेल कंपनियों 26 जून, 2022 रविवार को पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट नई कीमतें जारी कर दी हैं। इन तेल कंपनियों ने आज भी इसके भाव में बदलाव न करते हुए लोगों को राहत प्रदान की है। बता दें कि गत 22 मई से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 96.72 लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रतिलीटर के भाव से मिल रहा है।
चार प्रमुख महानगरों का रेट
इसके अलावा अगर देश के चार प्रमुख महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में वाहन ईंधन के भाव की बात करें तो रविवार को यहां भी पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर रहे। मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है, जबिक चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है। आपको बता दें कि इन चार महानगरों में सबसे महंगा तेल मुंबई में है,जबकि सबसे सस्ता तेल दिल्ली में है।
फोन से पता करें रेट
आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तो आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे।
हर दिन अपडेट होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
इसको भी पढ़ें:
जोमैटो करेगी ब्लिंक कॉमर्स का अधिग्रहण, जानें कितने करोड़ में होगा अधिग्रहण