Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
HomeCommoditiesPetrol Diesel Rates Today : आज फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की...

Petrol Diesel Rates Today : आज फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जानिए अपने शहर में कितना है पेट्रोल का दाम

- Advertisement -

Petrol Diesel Rates Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने 1 अप्रैल को एक दिन की राहत के बाद आज 2 अप्रैल को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया है।

इसके बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (today petrol price) 102.61 रुपए और डीजल की कीमत 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले 31 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया था। पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले 12 में 10वीं बार पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है।

मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम 117.40 प्रति लीटर जबकि डीजल का रेट 100.42 प्रति लीटर पहुंच गया है। उधर, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम 140 डालर प्रति बैरल पहुंच गए थे। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अब क्रूड आयल के दाम काफी कम हो गए हैं लेकिन भारत में तेल की कीमतें बढ़ती जा रही है।

ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Rates Today)

Petrol Diesel Rates Today
Petrol Diesel Rates Today

आप मिस्ड कॉल से अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के लेटस्ट दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल के कस्टमर अपने मोबाइल से फरढ के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन आयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर रटर भेज सकते हैं। वहीं RSP के ग्राहक अपने मोबाइल से फरढ टाइप कर 9223112222 रटर भेज सकते हैं।

कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें? (Petrol Diesel Rates Today)

जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसे बदला जाता था। 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण आयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया। इसी तरह अक्टूबर 2014 तक डीजल की कीमत भी सरकार निर्धारित करती थी। (Petrol Diesel Rates Today)

19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने ये काम भी आयल कंपनियों को सौंप दिया। अभी आयल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स, पेट्रोल-डीजल के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत निर्धारित करती हैं।

Also Read : नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 708 अंक चढ़कर 59276 पर बंद

Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR