Petrol Diesel Rates Today 9 April
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रखे हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार से परेशान लोगों को कीमतें स्थिर रहने से कुछ राहत मिली है। हालांकि, 22 मार्च से 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
फिलहाल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।
सबसे ज्यादा महंगा तेल मध्य प्रदेश में (Petrol Diesel Rates Today 9 April)
देश में पेट्रोल डीजल के सबसे ज्यादा दाम इस समय मध्य प्रदेश में है। बालाघाट में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। बालाघाट में पेट्रोल 120.48 रुपये जबकि डीजल 103.32 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 101.29 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा एमपी की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपए जबकि डीजल 101.09 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं कीमतें
जानना जरूरी है कि तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क इंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन आयल द्वारा दैनिक आधार पर की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।
Also Read : आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ दर घटाकर की 7.2 फीसदी, रेपो रेट में बदलाव नहीं
Also Read : बैंक बाजार 2023 तक लाएगी अपना आईपीओ, 1500 कर्मचारियों को देगी नौकरी