Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeBusinessPetrol Price In Indiaजनता को मिल रही है पेट्रोल डीजल के रेटों...

Petrol Price In Indiaजनता को मिल रही है पेट्रोल डीजल के रेटों से राहत, इस शहर में वाहन ईंधन 100 के पार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Petrol Price In India: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के चलते गत कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल दाम में कमी बनी हुई है। यह कमी 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बनी हुई है। वैश्विक बाजार में भले ही कच्चे तेल में कमी दर्ज की जा रही हो लेकिन अभी तक भारत में इसका कोई ज्यादा प्रभाव वाहन ईंधन में देखने को नहीं मिला है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल – डीजल में उत्पाद शुल्क में कटौती करने के बाद से यहां पर बढ़े हुए दामों से जनता को कुछ राहत मिली है। केंद्र सरकार ने 03 नवंबर को पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में 10 रुपए की उत्पाद शुल्क में कटौती की थी,  जिसकी वजह से लोगों को काफी राहत मिल रही है।

भारत के तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी देश में पेट्रोल व डीजल के दामों को कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले 03 नवंबर के इन कंपनियों ने अपने दाम स्थिर किये हुए हैं। आज राजधानी दिल्ली में लोगों को पेट्रोल 95.41 व डीजल 86.67 की रेट से उपलब्ध है।

इस शहर में पेट्रोल व डीजल 100 के पार Petrol Price In India

इसके अलावा देश चार महानगर में भी वाहन ईंधन के दाम स्थिर बन हुए हैं। मुंबई में पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपए लीटर की रेट से लोगों को मिल रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल व डीजल का रेट क्रमश: 104.76 रुपये और 101.56 रुपये है। वहीं, दक्षिणी भारत के चेन्नई शहर की करें तो यहां पर पेट्रोल 101.40 रुपये व डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। बात अगर भोपाल, पटना, लखनऊ के साथ आईटी सिटी के नाम से विख्यात बेंगलुरु के पेट्रोल व डीजल के रेट करी करें तो यहां पर पेट्रोल क्रमश: 111.61, 105.92, 95.28 और 100.58 रुपए में लोगों को मिल रहा है। जबकि डीजल क्रमश: 107.23, 91.09, 86.80 व 85.01 रुपए में लोगों को प्राप्त हो रहा है। केवल मध्य प्रदेश का शहर भोपाल है जहां पर पेट्रोल व डीजल के रेट 100 रुपए सें ऊपर हैं। अन्यथा हर शहरों में वाहन ईंधन 100 रुपए से नीचे चल रहा है।

 

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 95.41 86.67
मुंबई 109.98 94.14
भोपाल 111.61 107.23
कोलकाता 104.67 89.79
बेंगलुरु 100.58 85.01
चेन्नई 101.40 91.43
लखनऊ 95.28 86.80

 

विशेषज्ञों का कहना कम हो सकते हैं और रेट Petrol Price In India

तेल विशेषज्ञों को कहना है कि जिस तरह विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी दिखाई दे रही हैं। ऐसे में अनुमान है कि देश में लोगों को और पेट्रोल व डीजल के रेट से राहत मिल जाए। हालांकि यह राहत लोगों को कब मिलेगी इसको लेकर कोई तिथि निर्धारति नहीं है।

6 बजे सुबह पता चला वाहन ईंधन का रेट Petrol Price In India

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं और सुबह 6 बजे देश भर के वाहन ईंधन के पंपों पर लागू कर दी जाती हैं। आप अपने शहर के पेट्रोल  व डीजल के रेट फोन पर भी हर दिन जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल की कीमतों को जनाना चाहते हैं तो आपको RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा,जिसके बाद आपके फोन पर SMS जरिए कुछ ही मिनटों में रेट आ जाएगा।

Read More : Share Market Update मजबूती से खुला बाजार शुरूआती आधे घंटे में ही आया दबाव में, सेंसेक्स 300 प्वाइंट फिसला

FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR