Petrol Price Today
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद देश के कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है। कुछ शहरों में तेल की कीमतें कम हुई हैं तो कई जगह दाम बढ़े हैं। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आज गिरावट आई है। लेकिन यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के कारण फिलहाल क्रूड आयल के दाम सातवें आसमान पर पहुंचे हुए हैं। लेकिन भारत में पिछले 125 दिनों से तेल की कीमतें स्थिर थी।
फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।
20 डालर घटी क्रूड आयल की कीमत (Petrol Price Today)
जानना जरूरी है कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के चलते क्रूड आयल की कीमतें लगातार बढ़ रही थी। 2 दिन पहले ही क्रूड आयल 130.3 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। लेकिन फिलहाल क्रूड आयल की कीमतों में 20 डॉलर से भी ज्यादा की गिरावट हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक 11 मार्च को हळक उ१४ीि के दाम गिरावट के साथ 105.6 डॉलर पर पहुंच गए हैं वहीं दूसरी ओर इ१ील्ल३ उ१४ीि के भाव भी गिरकर 108.30 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं।
Also Read : Share Market में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर
Also Read : सोने चांदी की कीमतें घटी, जानिए Latest Gold Prices