PF Alert By EPFO: क्या आपके पास PF अकाउंट है? तो जान ले की EPFO के द्वारा पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए खाते में नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन 31 दिसंबर निर्धारित की है। EPFO ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि PF होल्डर्स को अपने परिवार को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए नॉमिनी जरूर जोड़ लेना चाहिए ।
इस काम के लिए आपको इधर उधर भटकने की ज़रूरत नहीं है । यह काम इंटरनेट के जरिये घर बैठे मिनटों में हो सकता है। ईपीएफओ पीएफ होल्डर्स को ई-नॉमिनेशन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इस ट्वीट के अनुसार नॉमिनी का नाम जुड़वाना बहुत जरूरी है। PF Alert By EPFO
File e-Nomination today to ensure #SocialSecurity for your family/nominee. Members will have to submit certain required documents to nominate there family members/nominee.#EPFO #EPF #Employee pic.twitter.com/EtqflyWdS1
— EPFO (@socialepfo) December 1, 2021
ऐसे कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन (PF Alert By EPFO)
Members should file e-Nomination today to provide #SocialSecurity to their families. Follow these easy steps to file EPF/EPS nomination #digitally. #SocialSecurity #EPF #PF #EDLI #Pension #ईपीएफओ #ईपीएफ pic.twitter.com/4GcFlmLmGE
— EPFO (@socialepfo) October 25, 2021
1. ईपीएफओ की वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर जाएं >> Services >> For Employees >> ‘Member UAN/Online service’ पर क्लिक करें।
2. अब लॉगिन करने के लिए अपना यूएएन (UAN) आईडी और पासवर्ड डालें। अब मैनेज पेज पर जाकर e-nomination पर क्लिक करें।
3. अब स्क्रीन पर ‘Provide details’ टैब दिखाई देगा, सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और ‘Save’ पर क्लिक करें।
4. अगले स्टेप में फैमिली डिक्लेरेशन को अपडेट करने के लिए ‘Yes’ पर क्लिक करें।
5. अब ऐड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें।
6. इसके बाद फंड में से नॉमिनी के शेयर की कुल राशि घोषित करने के लिए ‘Nomination details’ पर क्लिक करें। अब ‘Save EPF Nomination’ का बटन दबाएं।
7. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘e-Sign’ पर क्लिक करें ।
अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा. वो ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद आपका ईपीएफओ ई-नामांकन रजिस्टर हो जाएगा। PF Alert By EPFO
Read more :- LPG Gas Connection Process जानिए दूसरे शहर में कैसे करें गैस कनेक्शन ट्रांसफर
Read more:- Bank Of Maharashtra बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्याज दरो में हुई कटौती, सस्ता हुआ होम और कार लोन
Read more:- How To Start A Demanding Business कैसे शुरू करें एक डिमांडेड बिजनेस, 50 हजार लगाकर करे करोड़ों की कमाई