Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeBusinessPharmaceutical Pfizer फाइजर ने अपने ही कर्मी पर दर्ज कराया मुकदमा, कोरोना...

Pharmaceutical Pfizer फाइजर ने अपने ही कर्मी पर दर्ज कराया मुकदमा, कोरोना वैक्सीन से जुड़ी फाइलों को चुराने का लगाया आरोप

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Pharmaceutical Pfizer फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर ने कंपनी में कार्यरत एक महिला कर्मचारी पर बड़ा आरोप लगाते हुए उस पर कानूनी कार्रवाई की है। कंपनी ने अपने एक कर्मचारी पर कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइल का चोरी का आरोप लगाया और फिर उस कर्मी पर सैन डिएगो संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया है। इस विषय पर कंपनी का बयान आया और कहा कि आरोपित महिला कर्मचारी वैक्सीन से जुड़ी हुई महत्पूर्ण फाइलों को चोरी करके अन्य फार्मास्यूटिकल कंपनी ने जाने की तैयारी कर रही थी। Pharmaceutical Pfizer

आरोप है कि यह महिला कर्मचारी फाइजर की प्रतिद्वंद्वी कंपनी में जाने की तैयारी कर रही थी। मंगलवार को सैन डिएगो संघीय अदालत में दायर मुकदमें में फाइजर ने कहा कि चुन जिओ ली ने अपने व्यक्तिगत खातों और उपकरणों के लिए कंपनी द्वारा जारी लैपटॉप से ​​​​12,000 से अधिक फाइलें अपलोड करके अपने गोपनीयता समझौते का उल्लंघन किया है। Pharmaceutical Pfizer

चोरी फाइल में कंपनी के पार्टनर व कैंसर एंटीबॉडी जैसे प्रजेंटेशन शामिल Pharmaceutical Pfizer

कंपनी ने कहा कि आरोपति चुन जिओ ली ने अपने व्यक्तिगत खातें व कंपनी के जारी लैपटॉप से 12 हजार से अधिक फाइलों को अपलोड करके गोपनीय समझौते का उल्लंघन किया है। इसके अलावा फाइलों में फाइजर व बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन के बारे में आंतरिक मूल्यांकन और सिफारिशें, जर्मन वैक्सीन पार्टनर के साथ फाइजर के संबंध और कैंसर एंटीबॉडी से संबंधित आंकड़ें मौजूद हैं। फाइजर ने कहा कि ली कंपनी में 15 साल बाद इस्तीफा दे रही हैं। वहीं कंपनी का आरोप है कि ऐसा प्रतीत होता है कि 29 नवंबर को जेनकोर इंक में शामिल होने का प्रस्ताव है। इस पूरे मामले में कोर्ट ने 9 दिसंबर को सुनवाई निर्धारित की है। Pharmaceutical Pfizer

Read More : Save Rs 7 Lakh Cover from Lapse 7 लाख का कवर लैप्स होने से बचाने के लिए 30 नवंबर से पहले कर लें यह काम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR