Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessPiyush Goyal in Science and Technology Park स्टार्टअप क्षेत्र कम सरकारी दखल...

Piyush Goyal in Science and Technology Park स्टार्टअप क्षेत्र कम सरकारी दखल से ही बढ़ेगा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, पुणे :

Piyush Goyal in Science and Technology Park : केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि स्टार्टअप पारिस्थितिकी में सरकार जितना ही कम दखल देगी, इसके सफल होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

गोयल ने सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी में स्थित साइंस एंड टेक्नोलाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकार दखल देने की बजाय स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देने वाली सुविधाएं मुहैया कराने का काम कर सकती है।

SI 1

गोयल ने कहा, “सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को ही लीजिए। यह भारत में इसलिए सफल है कि सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है। उद्यमियों को अपने स्तर पर काम करने देने और बेहद कम सरकारी हस्तक्षेप से वे कम लागत वाले किफायती समाधान लेकर सामने आएंगे।

इससे उनकी गुणवत्ता और डिजाइन भी बेहतर होगी।” उन्होंने कहा कि सहारा देने से स्टार्टअप कंपनियों को सिर्फ अल्पकालिक फायदा ही होगा। लिहाजा उन्हें अपने दम पर आगे बढ़ने का मौका देना है।

SI 2

गोयल ने यूनिकार्न श्रेणी में शामिल हो चुकीं स्टार्टअप कंपनियों का जिक्र करते हुए कहा, “उनमें से शायद ही किसी ने सरकार की मदद ली है। सरकार करों की कटौती कर सकती है।

हमने स्टार्टअप और महिला उद्यमियों के लिए पेटेंट आवेदन का शुल्क घटाया भी है। सरकार अच्छी सुविधाप्रदाता हो सकती है।”

SI 3

उन्होंने कहा कि उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग में पंजीकृत करीब 46 प्रतिशत स्टार्टअप महिला उद्यमी चला रही हैं। उन्होंने कहा कि युवा लड़कों एवं लड़कियों और उद्यमियों की उद्यमशीलता इस कामयाबी को परिभाषित करती है। Piyush Goyal in Science and Technology Park

Read More : Statement by the Co-Founder of Meghbela ब्राडबैंड कंपनियां भी कर सकती हैं शुल्क दरों में वृद्धि

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR