Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
HomeKaam ki BaatPM Kisan Samman Nidhi Scheme : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की...

PM Kisan Samman Nidhi Scheme : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किश्त जल्द होगी जारी लेकिन अभी निपटा लें ये जरूरी काम

- Advertisement -

PM Kisan Samman Nidhi Scheme

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नया वित्त शुरू हो गया है। अब जल्द ही सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किश्त जारी कर सकती है। अब तक सरकार ने 10 किस्तें वितरित की हैं। माना जा रहा है कि 11वीं किस्त इसी महीने के पहले हफ्ते में कभी भी किसानों के खाते में आ सकती है। लेकिन इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभकर्ताओं को एक जरूरी काम तुरंत निपटाना होगा, तभी आपको खाते में सरकार की ओर से दी जाने वाली 2000 रुपये की किस्त आएगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं।

ई-केवाईसी करना अनिवार्य

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं ते अभी अपना ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर लें। वरना आपकी किश्त अटक सकती है। बता दें कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य किया है। इसे पूरी किए बिना योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं मिल सकेगी।

ई-केवाइसी करने की आखिरी तारीख

दरअसल, किसानों को राहत देते हुए ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि को सरकार ने बढ़ा दिया है। पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट की गई जानकारी के मुताबिक, अब 22 मई, 2022 तक यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इससे पहले अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 थी।

राशन कार्ड भी जरूरी

नए नियमों के तहत अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए नए पंजीकरण कराने पर राशन कार्ड नंबर देना जरूरी होगा। वहीं दस्तावेज की पीडीएफ कॉपी बनाकर आनलाइन पोर्टल पर भी अपलोड करनी होगी। यदि आप पीएम किसान योजना के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आवेदक को राशन कार्ड का नंबर अपलोड करना अनिवार्य होगा। नए बदलावों के तहत अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता समाप्त हो गई है।

सरकार देती है 6000 रुपए सालाना

PM Kisan Samman Nidhi Scheme
PM Kisan Samman Nidhi Scheme

जानना जरूरी है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार देश के किसानों के खाते में सीधे 6,000 सालाना भेजती है। ये रकम सरकार किसानों को 3 किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये दिए जाते हैं।

इस योजना की 10वीं किस्त की राशि किसानों के खातों में बीती 1 जनवरी 2022 को ट्रांसफर की गई थी। यहां जान लें कि इस योजना के तहत किसानों को पहली किश्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है। वहीं, दूसरी किश्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच मिलता है। जबकि, योजना की तीसरी किश्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। इस हिसाब से देखें तो अप्रैल की शुरूआत यानी पहले हफ्ते में किसानों के अकाउंट में 11वीं किश्त का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

गौरतलब है कि यदि आपके परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है, तो ऐसी परिस्थिति में आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। परिवार के सदस्य से मतलब पति-पत्नी और अवयस्क बच्चों से है। इसके अलावा जिनके पास कृषि योग्य भूमि नहीं हो, कृषि योग्य भूमि हो लेकिन इसका मालिक सरकारी कर्मचारी हो या फिर किसान को सालाना 10,000 रुपये पैंशन प्राप्त होती है, तो ऐसे किसानों को योजना से बाहर रखा गया है।

Also Read : नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 708 अंक चढ़कर 59276 पर बंद

Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR