Saturday, November 16, 2024
Saturday, November 16, 2024
HomeTop NewsPM Modi Ferozepur Rally Canceled प्रदर्शनकारियों ने रोका पीएम का काफिला

PM Modi Ferozepur Rally Canceled प्रदर्शनकारियों ने रोका पीएम का काफिला

- Advertisement -

PM Modi Ferozepur Rally Canceled
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पंजाब के फिरोजपुर में रैली थी लेकिन ये रैली खराब मौसम के चलते रद्द कर दी गई। इससे बाद प्रधानमंत्री मोदी हुसैनीवाला बॉर्डर स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी वापस दिल्ली लौट रहे थे लेकिन तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोकने की कोशिश की।

दरअसल, पीएम मोदी वापस दिल्ली लौटने के लिए बठिंडा के भसियाना एयरबेस जा रहे थे। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सड़क मार्ग से वापस लौट रहे थे तो फिरोजपुर फ्लाईओवर पर शहीद स्मारक से लौटते समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन के चलते पीएम का काफिला कुछ देर के लिए फ्लाईओवर पर ही रूका रहा।

पीएम के पंजाब आगमन को लेकर 10 हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। ऐसे में जब पहले से ही पीएम का कार्यक्रम तय था और उन सभी रास्तों पर पुलिस की निगरानी बनी हुई थी तो बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर प्रदर्शनकारी हाईवे तक कैसे पहुंचे। पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर अब केंद्रीय गृह मंत्रालय और पंजाब सरकार में एक बार फिर से ठनती नजर आ रही है।

PM's Security Lapse
PM’s Security Lapse

लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग

गृह मंत्रालय का कहना है कि जिस तरह से पीएम की सुरक्षा चूक का मामला हुआ है, यह बहुत संवेदनशील मामला है। हमने पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगते हुए चूक की जिम्मेदारी तय करने को कहा है। यही नहीं गृह मंत्रालय ने लापरवाही बरतने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

Also Read : Share Market Update बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 110 अंक ऊपर 59960 पर पहुंचा

Read More : TATA Group Share टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों का 1 साल में 2400 प्रतिशत रिटर्न

Read More : आटो स्टॉक्स में कमाई का बेहतरीन मौका, आज से खुला देश का पहला Nippon India Nifty Auto ETF

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR