Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeIndia NewsPM Modi Mandi Visit: पीएम मोदी ने हिमाचलवासियों को दी 11,000 करोड़...

PM Modi Mandi Visit: पीएम मोदी ने हिमाचलवासियों को दी 11,000 करोड़ की हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट की सौगात

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, हिमाचल प्रदेश

PM Modi Mandi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के दौरा पर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेशवासियों को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की पनबिजली परियोजनाओं (हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट) का औपचारिक रूप से उद्घाटन और शिलान्यास कर उन्हें सौंपा। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा सूबे के मुखिया यानी मुख्यमंत्री जयराम सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी परियोजनाओं पर हिमाचल में औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित एक प्रदर्शनी का भी देखा।

सरकार कोरोना से लड़ी भी और विकास कार्य को रूकने भी नहीं दिया PM Modi Mandi Visit

इस अवसर पर मंडी जिले में आयोजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यों की प्रशांसा करते हुए कहा कि सूबे के मुखिया जयराम और उनकी परिश्रमी टीम ने हिमाचल वासियों के सपनों को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। इन 4 वर्षों में 2 साल राज्य सरकार मजबूती से कोरोना से भी लड़ाई लड़ती रही और और विकास के कार्यों को भी रुकने नहीं दिया पीएम मोदी ने कहा कि गिरी नदी पर बन रही श्री रेणुकाजी बांध परियोजना जब पूरी हो जाएगी तो एक बड़े क्षेत्र को इससे सीधा लाभ होगा। इस प्रोजेक्ट से जो भी आय होगी उसका भी एक बड़ा हिस्सा प्रदेशवासियों के विकास के लिए खर्चा किया जाएगा।

प्लासिटक वेस्ट मैनेजमेंट पर सरकार दे रही ध्यान PM Modi Mandi Visit

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहाड़ों को प्लास्टिक की वजह से जो नुकसान हो रहा है, हमारी सरकार उसे लेकर भी सतर्क है। इस लिए सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाने के साथ प्लास्टिक Waste मैनेजमेंट पर भी काम कर रही है। आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल को स्वच्छ रखने में, प्लास्टिक और अन्य कचरे से मुक्त रखने में पर्यटकों का भी दायित्व बहुत बड़ा है। उन्होंने लोगों और राज्य में आने वाले पर्यटकों को चेताते हुए कहा कि जो भी लोग इधर उधर प्लास्टिक फेंक देतें हैं, वह सीधे राज्यों की नंदियों में जा रहा है और इससे प्रदेश को भारी नुकसान पहुंच रहा है। इसको रुकने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने की जरूतर है,ताकि प्रदेश में फैली सुंदरता को बचाया जा सके।

दौरे के दौरान इन हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्टों का पीएम ने किया उद्धाटन व शिलान्यास PM Modi Mandi Visit

  • रेणुकाजी बांध का शिलान्यास

सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी दौरे को दौरान पीएम मोदी ने रेणुकाजी बांध परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना पिछले 30 वर्षों से लंबित पड़ी थी। रेणुकाजी बांध परियोजना पूरे होने से 40 मेगावट बिजली पैदा होगी और इसकी लागत 7000 करोड़ रुपये की है। इस परियोजना का निर्माण करने के लिए केंद्र सरकार ने छह राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली से बातचीत कर उन्हें एक साथ मंच पर लाई थी। इसके पूरे होने पर दिल्ली को हर साल 50 करोड़ घनमीटर पानी मिलेगा।

  • लुहरी पनबिजली परियोजना

प्रधाननमंत्री मोदी ने आज अपने दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश में लुहरी प्रथम चरण  की पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी। 210 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण 1800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। इससे प्रति वर्ष 75 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा। इसके पूरा होने से हिमाचल प्रदेश के लगने वाले राज्यों को काफी फायदा होगा।

  • धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना

इसके अलावा मोदी ने आज एक और पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी है। यह आधारशिला मोदी ने धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना की रखी है। इन निर्माण 680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा है और इससे 66 मेगावाट बिजली उत्पन्न होगी। यह प्रदेश के हमीरपुर जिले की पहली पनबिजली परियोजन है। इसके पूरे होने से राज्य में प्रति वर्ष 30 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा।

  • सावरा-कुड्डू पनबिजली परियोजना का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंडी के दौरे के दौरान सावरा-कुड्डू पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया है। इसको 2080 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया गया है और 111 मेगावाट की है। यह पनबिजली परियोजना की हिमाचल प्रदेश को हर साल 38 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली उत्पादन करके देगी। इतना ही नहीं इस परियोजना के पूरे होने से राज्यों को 120 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित करने में भी मदद मिलेगी।

Also read: Stock Market Today :कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार ने नीचे की ओर पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 400 अंक गिरावट, बड़ी कंपनियों के शेयर भी हुई प्रभावित

 Garena Free Fire Redeem Codes 26 December 2021 फ्री फायर के इन रिडीम का यूज़ कर जीते गिफ्ट्स एंड रिवार्ड्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR