Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
HomeBusinessGeM Achievements : गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने हासिल किया एक लाख करोड़ रुपए...

GeM Achievements : गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने हासिल किया एक लाख करोड़ रुपए की आर्डर वैल्यू, पीएम मोदी ने की सराहना

- Advertisement -

GeM Achievements

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख करोड़ रुपए की आर्डर वैल्यू हासिल की है जिसकी पीएम मोदी ने आज सराहना की। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में इस खरीद पोर्टल की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि यह जानकार खुशी हुई कि जीईएम इंडिया ने एक साल में ही एक लाख करोड़ रुपये मूल्य का आर्डर हासिल कर लिया है।

पिछले वर्षों की तुलना में यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि GeM प्लेटफॉर्म खास तौर पर एमएसएमई (MSME) इकाइयों को मजबूत कर रहा है क्योंकि 57 फीसदी आर्डर मूल्य एमएसएमई क्षेत्र से ही आ रहा है। अगर आप खुद का बिजनेस कर रहे हैं तो आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

बता दें कि जीईएम को केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों एवं विभागों की तरफ से की जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं की आनलाइन खरीद के लिए अगस्त, 2016 में शुरू किया गया था।

समझिए क्या है GeM पोर्टल और क्या हैं इसके बेनिफिट?

GeM एक आनलाइन बाजार है जिसे सरकार आपरेट करती है। यदि आप बिजनेसमैन हैं और किसी भी तरह का प्रोडक्ट बनाते हैं तो इस पोर्टल पर आप रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसके बाद सरकारी विभाग की डिमांड के हिसाब से अपने उत्पादों की सप्लाई कर सकेंगे। सही उत्पादन करने वाला व्यक्ति सरकार की ओर से निर्धारित स्टैंडर्ड का सामान बना रहा है, वह जीईएम पोर्टल (GeM Portal) पर अपना माल बेच सकता है।

कैसे करवाएं GeM पर रजिस्ट्रेशन

कोई भी विक्रेता जो उत्पादन करता है और उपयुक्त एवं प्रमाणित उत्पाद बेचता है, जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। जीईएम पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए https://mkp.gem.gov.in/registration/signup#!/seller पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं। यूजर आईडी बनाने के लिए आपको आधार/पैन, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी।

यूजर आईडी बनाने के बाद जीईएम पर लॉगिन करें और अपनी प्रोफाइल पर कार्यालय का पता, बैंक खाता, अनुभव आदि विवरण दर्ज करें। अपने डैशबोर्ड के कैटलॉग विकल्प में उत्पाद या सेवा चुने, जिन उत्पाद और सेवाओं को आप बेचना चाहते हैं।

GeM पर रजिस्ट्रेशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी

ॠीट पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का पैन कार्ड, उद्योग आधार या एमसीए 21 पंजीकरण, वैट/टिन नंबर, बैंक खाता और केवाईसी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आवास प्रमाण और कैंसिल चेक होने चाहिए।

Also Read : भारी गिरावट में खुला शेयर बाजार आया हरे निशान में, सेंसेक्स 30 अंक ऊपर

Also Read : Ruchi Soya Industries का एफपीओ आज से खुला, जानिए इससे संबंधित सारी जानकारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR