PM Modi Review Meeting On Omicron
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में ओमिक्रान के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक बड़ी समीक्षा बैठक करके देश में ओमिक्रोन की स्थिति का जायजा लेंगे। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी की यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब केंद्र ने राज्यों को अलर्ट पर रहने और संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है। इसके मुताबिक नाइट कर्फ्यू लगाने और शादी, पार्टी, अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या सीमित करने का बात कही गई है।
अधिकारियों संग पीएम की बैठक- PM Modi Review Meeting On Omicron
देश में लगातार बढ़ते जा रहे ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर हो गई है। ओमिक्रॉन (omicron corona variant)की स्थिति और इससे निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि वीरवार को वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर नया वायरस से निजात पाने और स्वास्थ्य क्षेत्र की व्यवस्था और आपूर्ति पर चर्चा करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राालय ने राज्यों को किया अलर्ट
केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमितों की संख्या (omicron india live) को देखते हुए सभी राज्यों को सतर्क कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख सचेत किया है कि देश में डेल्टा के अलावा ओमिक्रॉन कई राज्यों में पहुंच गया है। इसे काबू करने के लिए सख्ती से राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। सभी राज्यों को टेस्ट, ट्रैक व सर्विलांस ,कंटेनमेंट जोन और नाइट कर्फ्यू जैसे सख्त फैसले लेने की छूूट दी गई है।