इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
PM Modi: देश में लगातार बढ़े रहे कोरोना के नए मामलों पर केंद्र सरकार चिंतत होने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संक्रमण से आए केसों में तेजी से उत्पन्न हुई स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों के साथ भविष्य की रणनीति पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। पीएम मोदी ने यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की। रविवार दिल्ली में हुई प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की स्थिति पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह सचिव, कैबिनेट सचिव और कोविड टास्क फोर्स के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में कोरोना के नए वैरिएंट के चलते पैदा हुए सूरते हाल की समीक्षा की गई। वहीं, 24 घंटों में देश में कोरोना महामारी से संक्रमित नए केसों की करें तो 1 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 300 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi chairs a meeting to review the COVID-19 situation in the country, through video conference pic.twitter.com/EY5u7LAaC3
— ANI (@ANI) January 9, 2022
22 दिसंबर व 26 नवंबर को कर चुके हैं कोरोना की स्थिति व निपटने की तैयारियों को लेकर बैठक PM Modi
आज शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश में कोरोना संक्रमण से आए केसों में तेजी से उत्पन्न हुई स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों के साथ भविष्य की रणनीति पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। मिली जानकारी के मुताबिक इस उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य संबंधित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इससे पहले भी पीएम मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति पर बैठक की है। प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में 22 दिसंबर और 26 नवंबर को कोरोना के हालात की समीक्षा कर चुके हैं। दोनों ही मीटिंग में मोदी ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया था। उन्होंने दवाइयों और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी निर्देश दिए थे।
नए केस से साथ देश में बढ़े सक्रिय मामलें PM Modi
केंद्रीय स्वास्थ्य मंलालय की ओर से रविवार को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर पेश की गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 59 हजार 632 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 55 लाख 28 हजार 004 हो गयी है। जबकि इस अवधि में नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर पांच लाख 90 हजार 611 पर आ पहुंची है। वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में 327 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ अब यह आंकड़ा चार लाख 83 हजार 790 हो गया है।
89 लाख से अधिक लोगों ने लिया कोविड टीका PM Modi
कोरोना संक्रमण के फैलाव के साथ देशवासियों ने टीकाकरण अभियान भी तेज किया हुआ है। पिछले 24 घंटों में देश 89 लाख 28 हजार 316 लोगों ने कोरोना रोधी टीका लिया है। इसके साथ अब इसकी संख्या बढ़कर सुबह सात बजे रविवार तक अरब 51 करोड़ 57 लाख 60 हजार 645 पर जा पहुंची है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 40,863 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 हो चुके हैं। इसी अवधि में 15 लाख 63 हजार 566 कोविड परीक्षण किए गये हैं और देश में अभी तक कुल 69 करोड़ 34 हजार 525 कोविड परीक्षण किया जा चुका है।
Also Read : Assembly election 2022 : 10 फरवरी को यूपी से शुरूआत, 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे